बरहट . राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा गांव में समग्र सेवा के तत्वावधान में जलवायु अनुकूल सक्षम गांव संकल्प के तहत किसान संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किसान संगठन के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. किसानों को जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभावों को ध्यान में रखते हुए अपनी खेती, जल उपलब्धता और आजीविका को मजबूत बनाने के लिए जागरूक किया गया. संवाद के दौरान जलवायु के अनुरूप फसलों का चयन, जल का सही प्रबंधन तथा टिकाऊ एवं प्राकृतिक खेती अपनाने पर विशेष जोर दिया गया. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समग्र सेवा के द्वारा गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल की गयी. इसके तहत सभी ग्रामीणों को एक-एक कपड़े का झोला वितरित किया गया, ताकि दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सके. इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता शशि कुमार ने बताया कि समग्र सेवा पिछले तीन वर्षों से चोरमारा गांव में किसान संगठन के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल खेती को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. इसके साथ ही संस्था शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी गांव में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है. कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

