30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क व पुल का मंत्री सुमित सिंह ने किया लोकार्पण

प्रदेश के विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने रविवार को प्रखंड में 9 करोड़ की लागत से बने पथ व पुल का लोकार्पण किया.

सोनो. प्रदेश के विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने रविवार को प्रखंड में 9 करोड़ की लागत से बने पथ व पुल का लोकार्पण किया. चरकापत्थर थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना अंतर्गत गंडा मोड से भगवाना तक के पथ का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया गया था. मंत्री श्री सिंह ने इस सड़क के उद्घाटन के उपरांत मांगेचपरी बाबूडीह पथ पर सुखनर नदी पर बने उच्चस्तरीय पुल का भी उन्होंने लोकार्पण किया. यहां आयोजित सभा में ग्रामीणों ने फूलों की माला से उनका स्वागत किया. लोगों को संबोधित करते हुए सुमित सिंह ने कहा कि उनका ध्येय यही रहा है कि क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास हो. सड़क व पुल किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बेहद जरूरी है. प्रखंड के हर भाग में सड़क पुल पुलिया का निर्माण करवाया. बरनार काजवे के समानांतर पुल भी बनेगा जबकि बरनार जलाशय निर्माण की बाधा दूर हुई और कैबिनेट से स्वीकृति भी मिल गई. हमने विकास के जो वादे किए उसे पूरा भी किया. जिस योजना का कार्यारंभ किया उसका लोकार्पण भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें