चकाई. थाना क्षेत्र के चकाई बाजार में शनिवार को एक 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान बाजार निवासी सुनील कुमार गुप्ता की 21 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर उसकी अनबन हुई थी जिसके बाद कोमल ने यह आत्मत्घाती कदम उठाया. सुबह साढ़े 9 बजे के करीब अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया. बताया जाता है कि कोमल ने मामूली घरेलू विवाद से नाराज होकर घर में फांसी लगा ली. वहीं जब घर वालों को इसकी जानकारी मिली तो उसे रस्सी से उतारकर ईलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकत्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके उपरांत परिजन उसका दाह संस्कार करने उसे अजय नदी स्थित श्मशान घाट पर ले गये जहां चकाई पुलिस ने मौके पर जाकर लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. इस बारे में चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ये आत्महत्या का मामला लगता है. जांच चल रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतका कोमल बीए लास्ट ईयर की छात्रा थी तथा 5 भाई बहनों में सबसे छोटी थी. वह पढ़ने में काफी तेज थी. वहीं उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है