चकाई . प्रखंड के पैक्सों की ओर से धान खरीद नहीं करने पर जिले में किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. जिला बीस सूत्री सदस्य सह भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोरंजन पांडेय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि चकाई प्रखंड के पैक्सों में धान खरीद पूरी तरह ठप है, जिसका सीधा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि किसान मजबूरी में 1500 से 1600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने को विवश हैं. जबकि सरकारी दर 2300 रुपये निर्धारित है. ऐसे में किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है. उन्होंने कहा कि इस समय रबी फसल की बुआई शुरू हो चुकी है और किसानों को खाद-बीज की खरीद के लिए तत्काल धन की जरूरत होती है, लेकिन धान खरीद नहीं होने से किसान औने-पौने दाम पर अपनी उपज बेचने को मजबूर हैं. जिला बीस सूत्री सदस्य ने कहा कि सहकारिता विभाग इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे किसानों में आक्रोश पनप रहा है और किसी भी समय आंदोलन का रूप ले सकते हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल सभी पैक्सों में धान खरीद की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग किया ताकि किसानों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

