जमुई . जिले के गरही थाना क्षेत्र के करकट्टी गांव के समीप से पुलिस एक सफेद रंग की कार से 556 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे. पुलिस ने इस दौरान कार को भी जब्त कर लिया है. जानकारी देते हुए गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि झारखंड से लायी जा रही शराब की खेप गरही थाना क्षेत्र से होकर ले जाई जाने वाली है. इसके बाद बीते शनिवार देर रात डेढ़ बजे के करीब मेरे नेतृत्व में एक टीम ने वहां पहुंचकर जांच की. हम जब दरिमा गांव के समीप पहुंचे तब एक सफेद रंग की कार ने हमें देखकर अपना रास्ता बदल लिया और भागने लगी. हम ने उसका पीछा किया तथा करकट्टी गांव में रास्ता खत्म हो जाने के कारण कार चालक गाड़ी लगाकर उस से निकल कर भाग निकला. पुलिस जवानों के द्वारा उसका काफी पीछा भी किया गया लेकिन वो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब हमने उक्त कार की तलाशी ली तब उसमें से अलग-अलग ब्रांडों की 463, 93 बोतलें शराब बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि हमने कार और शराब को जब्त कर लिया है तथा तस्कर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

