लक्ष्मीपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पहली प्रखंड बीस सूत्री की बैठक का आयोजन बीस सूत्री अध्यक्ष करुणा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी को बुलाया गया था. बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों व उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने अपने परिचय दिए. उसके बाद एक-एक कर विभागीय समीक्षा की गयी. बैठक में सदस्यों द्वारा पूछा गया कि बैठक में जो पदाधिकारी नहीं आए हैं उनपर क्या करवाई होगी. इसके जवाब में बीडीओ प्रेमप्रकाश ने कहा कि सभी पदाधिकारी को शोकॉज के साथ हिदायत दी जायेगी कि बैठक में आना अनिवार्य है. नहीं तो करवाई की जायेगी. इसके अलावा विभागीय समीक्षा के दौरान सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित जानकारी दी. इसके अलावा सदस्यों ने कई विभाग से संबंधित शिकायत को रखा. इसमें बिजली, स्वास्थ, आवाज योजना, शिक्षा, कृषि तथा पंचायती राज विभाग से संबंधित थे. जिसके जवाब में पदाधिकारियों ने निराकरण करने की बातें कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

