हाजीपुर. बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग में बाइक सवार दो मनचलों ने मंगलवार की सुबह पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैला दी. इसमें से एक आरोपित को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. सूचना पर सदर-2 एसडीपीओ गोपाल मंडल भी दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुटे. आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस प्राथमिकी करने एवं दूसरे आरोपित की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इसके पूर्व दोनों आरोपितों को पुलिस ने वर्ष 2024 में जेल भेजा था. थाना क्षेत्र में ही डकैती के दौरान दोनों आरोपित पकड़े गये थे. बताया जाता है कि बाइक सवार दो युवक ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को गर्ल्स हाइस्कूल जारंग के पास रोककर छेड़खानी करने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इसका विरोध किया. इसके बाद बाइक सवार दोनों युवक हवाई फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिसमें से एक को पकड़ लिया गया. लोगों ने इसकी सूचना बेलसर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच-पड़ताल की. घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीओपी सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया कि दोनों आरोपितों की शिनाख्त कर ली गयी है, जिसमें से एक की गिरफ्तारी हुई है, उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक एवं उसका साथी एक छात्रा को करीब एक माह से परेशान कर रहा था. मंगलवार को बीच सड़क पर रोककर आरोपित उसके साथ अभद्रता करने लगे, जिसके बाद ग्रामीणों ने एक को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान फकुली थाना के केशरामा गांव निवासी सौरभ कुमार उर्फ रौशन कुमार के रूप में हुई है, जो अपने ननिहाल सिहमा कंठ गांव में रहता था. वहीं उसका साथ साथी रौशन कुमार बेलसर थाना क्षेत्र के मौना विशुनपुर गांव निवासी रौशन कुमार उर्फ लड्डू है. बेलसर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि इस मामले में छात्रा के पिता ने बेलसर थाने में उक्त दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. वर्ष 2024 में डकैती करते रंगे हाथ पकड़ गये थे दोनों आरोपित छात्रा से छेड़खानी और फायरिंग के दोनों आरोपितों पर पूर्व से ही आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. बेलसर थाना क्षेत्र में दोनों आरोपित वर्ष 2024 में डकैती करते हुए रंगे हाथ पकड़े गये थे. दोनों आरोपितों को पुलिस ने देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया था. जेल से छूटने के बाद भी दोनों की आदत नहीं छूटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

