8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

वैशाली में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी टीम ने वैशाली अंचल क्षेत्र के अमृतपुर, महमदपुर और भागवतपुर पंचायत में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी राजेश रौशन को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया. यह गिरफ्तारी वैशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रघवापुर मंदिर के पास की गयी

वैशाली. वैशाली में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी टीम ने वैशाली अंचल क्षेत्र के अमृतपुर, महमदपुर और भागवतपुर पंचायत में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी राजेश रौशन को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया. यह गिरफ्तारी वैशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रघवापुर मंदिर के पास की गयी. जानकारी के अनुसार, महमदपुर गांव निवासी विनय कुमार सिंह से जमीन के दाखिल-खारिज और परिमार्जन के लिए राजस्व कर्मचारी पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था. लगातार परेशान किए जाने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत निगरानी विभाग से की. निगरानी डीएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि विनय कुमार सिंह ने 24 दिसंबर को निगरानी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि राजस्व कर्मचारी बिना रिश्वत लिए दाखिल-खारिज और परिमार्जन का कार्य नहीं कर रहा है और बार-बार कार्यालय के चक्कर लगवाये जा रहे हैं. शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत आज राजेश रौशन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मामले में शिकायतकर्ता विनय कुमार सिंह ने बताया कि जमीन से संबंधित कार्य के लिए वह कई दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा था, लेकिन हर बार उससे पैसे की मांग की जा रही थी. मजबूर होकर उसने निगरानी विभाग की शरण ली, जिसके बाद यह कार्रवाई संभव हो सकी. इस कार्रवाई में निगरानी विभाग के दो डीएसपी अखिलेश कुमार, कृपाचंद जायसवाल, इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार, एएसआइ सह सत्यापनकर्ता मणिकांत सिंह, एएसआइ रितेश कुमार, सिपाही राहुल अंकित सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे. गिरफ्तारी के बाद आरोपित राजस्व कर्मचारी को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए निगरानी कार्यालय ले जाया गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और आम लोगों में निगरानी की कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel