8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख

भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रतापटाड पंचायत के वार्ड-एक की दलित बस्ती में सोमवार रात अचानक आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में छह से ज्यादा घर जलकर राख हो गये, जिसमें लाखों रुपये मूल्य का सामान और अनाज शामिल है. आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में जुट गयी.

भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रतापटाड पंचायत के वार्ड-एक की दलित बस्ती में सोमवार रात अचानक आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में छह से ज्यादा घर जलकर राख हो गये, जिसमें लाखों रुपये मूल्य का सामान और अनाज शामिल है. आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में जुट गयी. सूचना मिलते ही हाजीपुर एवं भगवानपुर थाने से आये दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में राज कुमार, राम किशुन भगत की पत्नी गीता देवी, स्व राम लाल राम की पत्नी कला देवी, शम्भू राम की पत्नी अमेरिका देवी एवं महेश राम की पत्नी रेणु देवी का घर जलकर राख हो गया. जबकि अगर बगल वाले घरों को भी आंशिक क्षति हुई है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष भगवानपुर सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि घटना में पीड़ित राजकुमार सहित अन्य लोगों के आवेदन के आधार पर सनहा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. पने आवेदन में पीड़ितों ने बताया है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel