महनार. महनार थाना क्षेत्र के नगर परिषद महनार के वार्ड-20 फतहपुर कमाली के एक कुएं से शुक्रवार को एक युवक शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महनार नगर के वार्ड-23 इशाकपुर पोखर निवासी राकेश साह, पिता स्व नरेश साह के रूप में मृतक की पहचान हुई. बताया गया कि राकेश साह दो दिनों से घर से लापता था. शुक्रवार की सुबह लोगों ने कुएं में शव को उतराते देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर महनार थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह पहुंचे. मौके पर लोगों की भाड़ी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच मृतक के स्वजन भी पहुंच गये, जिसके बाद माहौल गमगीन हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से रस्सी की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला, जिसके बाद शव की तलाशी ली गयी तो पाॅकेट से एक इंची टेप व मोबाइल चार्जर बरामद हुआ. हाथ पर लिखे गोदना की मदद से शव की पहचान की गयी.राजमिस्त्री का काम करता था युवक
मौके पर उपस्थित परिजनों ने बताया कि मृतक राकेश कुमार बिदुपुर का रहने वाला है. महनार में उसकी ससुराल है. उसने इशाकपुर पोखर के निकट अपना घर बनाया है और वहीं रहता था. वह अपनी पत्नी आशा देवी के साथ पटना में राजमिस्त्री का काम करता था. दो दिन पूर्व वह महनार आया था. जिसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा था. जिससे लोगों को अनहोनी की आशंका हो रही थी. मृतक के दो मासूम बच्चे है. एक पुत्र नीतीश कुमार और पुत्री निशा कुमारी है. दोनों मौके पर बदहवाश से होकर शव को निहार रहे थे.इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की शिनाख्त राकेश साह के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत के कारणों की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है