हाजीपुर. कला, साहित्य एवं संस्कृति को समर्पित संस्था आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर की ओर से दालान रंगमंच के तहत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी. रविवार को शहर के कोनहारा घाट स्थित नेपाली छावनी मंदिर परिसर में रंगकर्मी डॉ सुधांशु कुमार चक्रवर्ती लिखित नाटक मास्टर भोलू राम की प्रस्तुति हुई, जिसमें शिक्षकों की स्थिति को दर्शाया गया. लेखक ने इस नाटक के माध्यम से बताया है कि शिक्षकों के ऊपर शैक्षणिक कार्य के अलावे अन्य कार्य अधिक होते हैं, जिसके कारण उनकी मानसिक स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ जाती है. नाटक में बताया गया कि शिक्षकों से अतिरिक्त काम कम से कम लिया जाये, ताकि शैक्षणिक गतिविधियां बाधित न हो. मौके पर संस्था के संस्थापक सचिव उमेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षाप्रद और संदेशपरक नाटकों की प्रस्तुति करना संस्था का उद्देश्य है. समापन पर प्रजापति श्रीविश्वकर्मा मंदिर के महंथ स्वामी राम एकबाल दास ने नाटक में सशक्त अभिनय के लिए सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को अंग-वस्त्र एवं उमेश कुमार सिंह लिखित पुस्तक ””””””””सर्वश्रेष्ठ भारत”””””””” देकर सम्मानित किया. मौके पर राजीव कुमार सिंह गोल्टु, मदन मोहन, राकेश कुमार, राजीव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

