14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछुआ हवा के बीच आग ने मचायी तबाही, तीन गांवों में 22 घर जलकर हुए राख

पछुआ हवा सोमवार को 31.5 किमी की रफ्तार से चली. पछुआ हवा के बीच अग्निदेव ने जिले में कहर बरसा दिया. जिले के तीन गांवों में तबाही मचायी. लोग अपने-अपने घरों से निकल कर पूरी मशक्कत कर आग पर काबू पा सके. कहीं मिट्टी डाल कर, तो कहीं पंपसेट चला कर. दमकल की टीम भी पर्याप्त नहीं होने पर लाचार हो जा रहे थे लोग.

गोपालगंज. पछुआ हवा सोमवार को 31.5 किमी की रफ्तार से चली. पछुआ हवा के बीच अग्निदेव ने जिले में कहर बरसा दिया. जिले के तीन गांवों में तबाही मचायी. लोग अपने-अपने घरों से निकल कर पूरी मशक्कत कर आग पर काबू पा सके. कहीं मिट्टी डाल कर, तो कहीं पंपसेट चला कर. दमकल की टीम भी पर्याप्त नहीं होने पर लाचार हो जा रहे थे लोग. आग की तबाही से बर्बाद हुए परिवार पूरी तरह से बिखर गया है. परिजन रोते मिले. थावे संवाददाता के अनुसार, प्रखंड की सेमरा पंचायत के फतहां गांव में सोमवार को सुबह 10 बजे खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग से पांच आवासीय झोंपड़ी जलकर राख हो गयी. आग की लपटें देख आसपास की लोगों में अफरातफरी मची रही. सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन की कई गाड़ियां एवं ग्रामीणों की घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. भीषण आग से जलकर एक गाय की मौत हो गयी. वहीं आग बुझाने के दौरान अवध किशोर मांझी झुलस गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. आग बुझती तब तक ज्योति देवी, अवध किशोर मांझी, सूरज मांझी, हीरालाल महतो तथा वाल्मीकि महतो के घर में रखा कूलर, ट्रक, पंखा, चौकी, गेहूं,चावल कपड़ा सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग की सूचना मिलने पर सीओ रवि भूषण गौरव पहुंच कर पीड़ितों को तत्काल सहायता के रूप में चिउरा, मीठा एवं तिरपाल उपलब्ध कराया. मौके पर मुखिया शाहीन परवीन, सगीर आलम कर्मचारी, वकील अख्तर, इजमाम असगर सहित अन्य लोग मौजूद रहे. सिधवलिया संवाददाता के अनुसार सदौवा धोबी टोला गांव में सोमवार को अचानक आग लगने से एक साथ 15 आवासीय घर जलकर राख हो गये. घटना दोपहर 10 बजे की है. सदौवा धोबी टोला में स्थित सलीम मियां के घर से निकली आग की चिंगारी अचानक इतनी फैल गयी कि एक साथ 15 घर धू-धू कर जलने लगे. ग्रामीणों की काफी मशक्कत और दमकल मशीन के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में अलाउद्दीन मियां, जमाई अली, अजहर अली, अनवर हुसैन, सलाउद्दीन मियां, आरिफ अली, सलीम मियां, मोहम्मद नासिर हुसैन, महम्मद हस्बुल बीवी, हसबुद्दीन मियां, म आशबानो बीबी, शकूर मियां, गहर मियां, गफूर अंसारी और शब्बीर अंसारी के आवासीय घर जलकर राख हो गये. अगलगी में स्वयं सहायता समूह के रख साढ़े चार लाख नगकद, एक सिलाई मशीन, दो बाइक, 14 बकरियां, आभूषण, बर्तन, अनाज सहित 15 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक होने की सूचना है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. फिलहाल अग्निपीड़ितों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अंचल कार्यालय बरौली द्वारा अग्निपीड़ितों को तत्काल सहायता सामग्री देने की प्रक्रिया की जा रही है. बैकुंठपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाने के आशाखैरा गांव में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से दो किसानों के घर जलकर राख हो गये. पीड़ित किसान मुन्ना अंसारी व शदीक अंसारी हैं. अगलगी में घर में रखे नकद, कपड़ा, अनाज, फर्नीचर सहित करीब पांच लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान है. घटना की सूचना तत्काल बैकुंठपुर थाना स्थित अग्निशमन दल को दी गयी. सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थाने से अग्निशमन दल सोनू कुमार के नेतृत्व में आशा खैरा गांव के लिए रवाना किया गया. उधर, अग्निशमन दल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. अग्निपीड़ित परिवार की ओर से घटना की सूचना स्थानीय थाना एवं अंचल कार्यालय को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें