9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गोपालगंज में खाना बनानेवाली रसोइया ने की सुसाइड, पुलिस ने पंखे से लटके हुए शव को किया बरामद

Bihar News: गोपालगंज में खाना बनाने वाली एक रसोइया ने सुसाइड कर ली है. कमरे में दुपट्टा को फंदा बनाकर पंखे से लटक कर सुसाइड कर ली है. घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जांच की.

Bihar News: गोपालगंज के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान थावे में गुरुवार की सुबह मेस में खाना बनानेवाली रसोइया ने सुसाइड कर ली. कमरे में दुपट्टा को फंदा बनाकर पंखे से लटक गयी थी. मृत रसोइया का नाम राधिका कुमारी है, जो उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन मौजे गांव निवासी स्व. अमरजीत राम की 18 वर्षीय पुत्री थी. घटना की सूचना पाकर थावे थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. फोरेंसिक टीम के पहुंचने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जांच की. फोरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, कमरे से पंखा के पास दुपट्टा का बना फंदा और मृतका का मोबाइल बरामद किया गया है.

पुलिस ने पंखे से लटके हुए शव को किया बरामद

बताया जाता है कि डायट थावे में शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है. यहा खाना बनाने के लिए राधिका कुमारी समेत अन्य युवतियों को रसोइया के तौर पर काम करने के लिए रखा गया था. जिस कमरे में खाना बन रहा था, उसके बगल में राधिका रहती थी. उसके साथ अन्य लड़कियां भी थीं, जो रोज की तरह गुरुवार की सुबह उठकर किचेन में चली गयीं, लेकिन राधिका ने थोड़ी देर में उठने की बात कहकर सभी को भेज दिया. थोड़ी देर बाद जब राधिका को खाने के लिए बुलाने तीन साथी कमरे तक पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद जब आवाज नहीं आयी, तो अनहोनी की आशंका हुई और वेंटिलेटर से झांककर देखा, तो पंखा से शव लटका हुआ था.

Also Read: बक्सर के पांडेय डेरा से व्यवसायी का अपहरण, घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

मौत से पहले मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्ड

राधिका कुमारी ने सुसाइड करने से पहले अपने मोबाइल में अपना वीडियो बनाया है. उसके बाद सुसाइड कर ली है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम पहुंची. फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल करते हुए दुपट्टे का टुकड़ा और कपड़े एकत्रित कर ले गयी. पुलिस हर बिंदु पर जांच-पड़ताल कर रही है. समाचार लिखे जाने तक परिजनों के द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था.

छुट्टी जल्दी नहीं मिलती थी

युवती की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल था. परिजनों ने कहा कि जल्दी छुट्टी नहीं मिलती थी. मौत की सूचना परिजनों को फोन से दी गयी. थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका तीन बहन और दो भाई है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष सत्यम प्रताप, जितेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, शशि सपना सहित डायल-112 पुलिस की टीम मौजूद रही.

Also Read: गोपालगंज में 53 पुलिस अफसरों पर हुई प्राथमिकी दर्ज, विभागीय कार्रवाई से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel