29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 शिक्षकों के नियोजन पर रोक

निराशा. कुचायकोट में द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन पर विभाग का पेच कुचायकोट में 54 शिक्षकों के नियोजन पर ग्रहण लग गया है. शिक्षा विभाग ने किसी भी प्रकार का आदेश देने से इनकार कर दिया है. नियोजन के लिए अभ्यर्थी आठ साल से दौड़ लगा रहे थे़ गोपालगंज : शिक्षा विभाग ने कुचायकोट के […]

निराशा. कुचायकोट में द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन पर विभाग का पेच

कुचायकोट में 54 शिक्षकों के नियोजन पर ग्रहण लग गया है. शिक्षा विभाग ने किसी भी प्रकार का आदेश देने से इनकार कर दिया है. नियोजन के लिए अभ्यर्थी आठ साल से दौड़ लगा रहे थे़
गोपालगंज : शिक्षा विभाग ने कुचायकोट के शिक्षक नियोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. इससे 54 शिक्षकों अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं. ये अभ्यर्थी सात वर्षों से विभाग और बीआरसी भवन का चक्कर लगा रहे थे. शिक्षक नियोजन 2008 शुरू से ही पेच फंसता आ रहा है. इस बार विभाग ने नियोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया. कुचायकोट नियोजन इकाई ने डीइओ से शेष बची 54 सीटों पर नियोजन की अनुमति मांगी थी. इस पर डीपीओ स्थापना संजय कुमार एवं डीइओ अशोक कुमार ने काफी मंथन के बाद निर्णय लिया कि प्राधिकार का आदेश एक बार में नियोजन करने का था, जबकि 207 पदों पर दो बार पहले ही नियोजन किये जा चुके हैं. अब तीसरी बार 54 पदों पर नियोजन के लिए अनुमति मांगना पूरी नियोजन प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर रहा है.
बीडीओ और प्रमुख के कारण फंसा नियोजन : कुचायकोट के नियोजन पर नजर डाली जाये, तो बीडीओ और प्रमुख के बीच बेहतर तालमेल नहीं होने के कारण मामला फंसा जो फंसता चला गया. अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर 2013 में नियोजन शुरू हुआ. तत्कालीन बीडीओ मनोज कुमार पंडित और प्रमुख सुशीला देवी के काफी प्रयास के बाद महज 207 पदों में 125 पदों पर नियोजन किया गया. इस बीच बीडीओ का तबादला हुआ. दृष्टि पाठक बीडीओ बनाये गये. शेष पदों पर नियोजन की तैयारी विभाग ने की. महज 30 पदों पर नियोजन हुआ, लेकिन प्रखंड प्रमुख से तालमेल बिगड़ जाने के कारण नियोजन प्रक्रिया खटाई में पड़ गयी. इस बीच पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी. नियोजन नहीं हो सका. अब नये प्रखंड प्रमुख और बीडीओ जब नियोजन की तैयारी में जुटे, तो विभाग ने अनुमति नहीं दी.
एक-एक सीट पर मोल-जोल : कुचायकोट में 54 पदों पर नियोजन के लिए शिक्षा विभाग में एक-एक सीट पर मोल-जोल चल रहा है. यह मोल-जोल का खेल वर्ष 2011 से चल रहा है. अभ्यर्थी से मोटी रकम वसूली जा चुकी है. अब नियोजन इकाई का चेहरा बदल चुका है. इसलिये फिर से अभ्यर्थियों से पदों के लिए सेंटिंग की जा रही. इसका खुलासा भी हो चुका है.
डीइओ ने नियोजन इकाई को नहीं दी अनुमति
कुचायकोट प्रखंड में 54 रिक्त पदों पर चल रही थी नियोजन की तैयारी
तीन वर्षों से शिक्षक बनने की उम्मीद में भटक रहे अभ्यर्थी
मांगी गयी अनुमति नियमानुसार नहीं
कुचायकोट में शिक्षक नियोजन एक बार में सभी पदों पर करना था. कुचायकोट में नियोजन नियमानुकूल नहीं किया गया. अब तीसरी बार अनुमति मांगी गयी है, जो नियमों से अलग है. इस पर विभाग अनुमति नहीं दे सकता.
अशोक कुमार,डीइओ गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें