23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलते रहे वाहन, सोती रही पुलिस

दुस्साहस. असामाजिक तत्वों ने थाने के बाहर वाहनों में लगायी थी आग पुलिस को अबतक नहीं मिला शरारती तत्वों का सुराग गोपालगंज : टाउन थाने की जब्त गाड़ियों में आग लगाने केमामले में पुलिस ने दूसरे दिन प्राथमिकी दर्ज की. नगर थाने के इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने अज्ञात शरारती तत्वों को अभियुक्त बनाते हुए मामले […]

दुस्साहस. असामाजिक तत्वों ने थाने के बाहर वाहनों में लगायी थी आग

पुलिस को अबतक नहीं मिला शरारती तत्वों का सुराग
गोपालगंज : टाउन थाने की जब्त गाड़ियों में आग लगाने केमामले में पुलिस ने दूसरे दिन प्राथमिकी दर्ज की. नगर थाने के इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने अज्ञात शरारती तत्वों को अभियुक्त बनाते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को अबतक शरारती तत्वों का सुराग नहीं मिला है. शनिवार की रात टाउन थाने के बाहर जब्त गाड़ियां जलती रहीं. पुलिस गश्ती से लौट कर आधी रात को सो गयी. इसका फायदा शरारती तत्वों ने उठाया और एक-एक कर 11 वाहनों में आग लगा दिया गया.
यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. यह सबसे बड़ी बात है कि मालखाने की गाड़ियों को जलाने से पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो रविवार की अहले सुबह में पुलिस को आगलगी की खबर मिली, तबतक 11 गाड़ियां पूरी तरह से जल चुकी थीं. थाना परिसर के बाहर पुलिस को चुनौती देते हुए असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच कर जल्द ही इसका खुलासा करने की बात कही है. जलाये गये अधिकतर वाहनों को पुलिस ने चोरी व दुर्घटना के मामले में पकड़ा था. कमला राय कॉलेज के साइंस ब्लॉक के गेट पर सड़क के दोनों किनारे रखी गयी गाड़ियों में आग लगायी गयी है. जले वाहनों में बोलेरो, टाटा विक्टा, कार, कमांडर जीप, ऑल्टो आदि लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.
वाहनों में आग लगानेवालों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इसमें असामाजिक तत्वों का हाथ मान रही है. सवाल अब उठता है कि पुलिस द्वारा जब्त की गयी गाड़ियां सुरक्षित नहीं हैं, तो सड़क पर वाहन सुरक्षित कैसे रहेंगे. वहीं इस संबंध में नगर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें