सौगात. नप को मिला 1.50 करोड़ का आवंटन, आशियाने का सपना होगा पूरा
Advertisement
शहर में पांच सौ गरीबों के घर बनेंगे
सौगात. नप को मिला 1.50 करोड़ का आवंटन, आशियाने का सपना होगा पूरा हाउस फाॅर आॅल योजना के तहत पांच सौ गरीबों के घर का सपना पूरा होगा. इसके लिए नप को डेढ़ करोड़ का आवंटन मिला है. पहली किस्त की राशि का वितरण जल्द होगा. गोपालगंज : नये वर्ष में गरीबों के घर बनाने […]
हाउस फाॅर आॅल योजना के तहत पांच सौ गरीबों के घर का सपना पूरा होगा. इसके लिए नप को डेढ़ करोड़ का आवंटन मिला है. पहली किस्त की राशि का वितरण जल्द होगा.
गोपालगंज : नये वर्ष में गरीबों के घर बनाने के सपने पूरे होनेवाले हैं. इसके लिए नगर पर्षद तैयारी में लग गया है. प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कराने के लिए केंद्र द्वारा नगर पर्षद को डेढ़ करोड़ का आवंटन दिया गया है. इसके तहत पांच सौ गरीबों के घर बनाये जायेंगे. सबके लिए आवास शहरी योजना के तहत सभी गरीबों को 30 वर्ग मीटर में घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य 2022 तक रखा गया है. नगर पर्षद द्वारा सर्वे करने के बाद पांच सौ लोगाें की सूची केंद्र सरकार को भेजी गयी थी.
केंद्र सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा स्वीकृति देते हुए 1.50 करोड़ की राशि का आवंटन कर दिया गया है. चयनित लाभुकों के बीच प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रुपये की राशि भुगतान की जायेगी. नगर पर्षद इसकी तैयारी में लग गया है.
घर बनाने के लिए एक व्यक्ति को मिलेंगे दो लाख रुपये अनुदान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement