गोपालगंज : भोरे रेफरल अस्पताल में कार्यरत लेखापाल राम रतन के पीड़ित परिजन को दो लाख रुपये दिये जायेंगे. संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने आपस में यह राशि इकट्ठा की है. रविवार को सदर अस्पताल परिसर में आयोजित संविदा कर्मियों की बैठक में मुआवजा देने को लेकर चर्चा की गयी. पटना से आये राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के महासचिव ललन सिंह ने कर्मियों के साथ बैठक की. बेगूसराय जिले के स्वास्थ्य कर्मी भी बैठक में शामिल हुए.
जिला स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि बेगूसराय जिले के स्वास्थ्य कर्मियों ने 50 हजार रुपये दिये हैं, जबकि गोपालगंज संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ ने डेढ़ लाख रुपये परिजन को देने के लिए एकत्रित किये हैं. राशि चेक या अकाउंट के माध्यम से मृतक कर्मी की पत्नी को दी जायेगी.