Advertisement
जिले में 248 गृह रक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति
गोपालगंज : जिले के विभिन्न प्रखंडों में 248 गृहरक्षकों की नियुक्ति शीघ्र होगी. इसके लिये तैयारी चल रही हैं. ऐसे तो दो माह पूर्व अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच जिला प्रशासन के द्वारा करायी गयी थी. शारीरिक जांच में सफल अभ्यर्थियों की पैनल निर्माण का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा था. गृह रक्षकों […]
गोपालगंज : जिले के विभिन्न प्रखंडों में 248 गृहरक्षकों की नियुक्ति शीघ्र होगी. इसके लिये तैयारी चल रही हैं. ऐसे तो दो माह पूर्व अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच जिला प्रशासन के द्वारा करायी गयी थी. शारीरिक जांच में सफल अभ्यर्थियों की पैनल निर्माण का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा था. गृह रक्षकों के निबंधन को लेकर पैनल तैयार किये जाने का कार्य भी प्रशासन के द्वारा पूर्ण कर लिया गया हैं. अब तैयार पैनल के प्रारूप का प्रकाशन शीघ्र किया जायेगा.
ऐसे तो गृह रक्षकों के खाली पदों को भरे जाने को लेकर वर्ष 2009 एवं वर्ष 2011 में आवेदन लिये गये थे. लेकिन आवेदन लेने के सात वर्षों के बाद वर्ष 2016 में निबंधन की प्रक्रिया शुरू की गयी. सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ने बताया कि गृह रक्षकों के निबंधन का कार्य शीघ्र पूरा किये जाने को लेकर कार्य चल रहा हैं. ताकि सभी प्रखंडों में रिक्त पड़े पदों को भरा जा सकें. शारीरिक जांच पड़ताल के दौरान 500 अभ्यर्थियों की पैनल तैयार की गयी हैं. अब तैयार पैनल से आरक्षण रोस्टर के अनुरूप गृहरक्षकों का निबंधन किया जायेगा.
निबंधन कार्य में शत प्रतिशत आरक्षण रोस्टर का अनुपालन किया जायेगा. ताकि निबंधन कार्य स्वच्छ निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement