Advertisement
साढ़े सात करोड़ की योजना पर लगा ग्रहण
गोपालगंज : उम्मीद थी कि वर्ष बीतने के साथ शहर की सड़कों और नालों की तसवीर बदल जायेगी, लेकिन यहां तो शहर के विकास पर राजनीति की ही नजर लग गयी है. ऐसे में विकास को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. दिसंबर माह से शहर के सभी सड़कों एवं नालों के पक्कीकरण की योजना […]
गोपालगंज : उम्मीद थी कि वर्ष बीतने के साथ शहर की सड़कों और नालों की तसवीर बदल जायेगी, लेकिन यहां तो शहर के विकास पर राजनीति की ही नजर लग गयी है. ऐसे में विकास को लेकर सवाल खड़ा हो गया है.
दिसंबर माह से शहर के सभी सड़कों एवं नालों के पक्कीकरण की योजना थी. इसके लिए नगर पर्षद द्वारा 7.5 करोड़ की योजना भी बना ली गयी, लेकिन अब तक शुरुआत नहीं की गयी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शहर में विकास का सपना पूरा होगा. शहर में विकास को गति देने के लिए अगस्त में नप ने शहर की विभिन्न सड़कों एवं नालों का पक्कीकरण करने के लिए 104 योजनाओं को पारित करते हुए टेंडर निकाला. टेंडर खोल भी दिये गये, लेकिन तब से लेकर आज तक पूरा काम अधर में है.अगले वर्ष चुनाव होना है. ऐसे में आचार संहिता में काम का अवरुद्ध होना लाजमी है.
तो सवाल यह है कि आखिर शहर का विकास कब होगा.एक पर आवेदन, सभी योजनाओं पर ग्रहण : नप द्वारा कराये जाने वाली याजनाओं में योजना संख्या 64 पर वार्ड पार्षद के पिता द्वारा आपत्ति जताते हुए आवेदन डाला गया कि निजी जमीन में बिना सहमति के सड़क बनाने की याेजना बनायी गयी है और इस पर कोर्ट में मामला लंबित है. ऐसे में एक योजना के कारण सभी याेजनाओं पर ग्रहण लगना भी नगरवासियों को नहीं पच रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement