9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चल रही थी शराब की पार्टी, पुलिस ने किया रेड

भोरे : एक दर्जी को अपनी दुकान में शराब की पार्टी देनी तब महंगी पड़ गय, जब पुलिस ने रेड कर दिया. इस दौरान उसके दोस्त तो भाग निकले, लेकिन बेचारा दुकानदार पकड़ा गया. मौके पर से पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तार टेलर मास्टर को जेल भेज दिया […]

भोरे : एक दर्जी को अपनी दुकान में शराब की पार्टी देनी तब महंगी पड़ गय, जब पुलिस ने रेड कर दिया. इस दौरान उसके दोस्त तो भाग निकले, लेकिन बेचारा दुकानदार पकड़ा गया. मौके पर से पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तार टेलर मास्टर को जेल भेज दिया गया है. फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार निवासी अजमद हुसैन बाजार में डायमंड टेलर्स नाम की दुकान चलाता है. शनिवार को दुकान के अंदर ही उसने अपने दोस्तों के साथ शराब की पार्टी रखी थी.

नशे में मशगूल दोस्तों की हंसी कुछ इस तरह बाहर निकली कि वहां से गुजर रहे फुलवरिया के थानाध्यक्ष को सुनायी पड़ी. शक होते ही पुलिस ने शटर खोल कर अंदर देखा, तो वहां शराब की पार्टी चल रही थी. पुलिस को देखते ही उसके दोस्त पीछे के दरवाजे से भाग निकले, लेकिन टेलर मास्टर पकड़ा गया. पुलिस ने उसकी दुकान से पांच बियर एवं विदेशी शराब की तीन बड़ी बोतलें जब्त कर लीं.
देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार : हथुआ. मीरगंज पुलिस ने यूपी-–बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र एकडेंगा से एक धंधेबाजको 150 बोतल बंटी बबली देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. मीरगंज थाने के नरैनिया गांव के कन्हैया शर्मा के पुत्र राज कुमार शर्मा यूपी से शराब लेकर आ रहा था. उसी दौरान पुलिस ने बाइक बाइक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इधर, हथुआ पुलिस ने बरवां कपरपुरा गांव में शराब के अवैध धंधेबाज को पकड़ कर जेल भेज दिया है. धंधेबाज हरेराम पासी की तलाश हथुआ पुलिस पिछले एक माह से कर रही थी. पुलिस ने आरोपित के घर छापेमारी कर शराब बरामद की थी.
यूपी से शराब लेकर आ रहे तीन युवक धराये
फुलवरिया. फुलवरिया थाने की पुलिस ने यूपी से शराब लेकर आ रहे तीन युवकों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मजिरवां खूर्द गांव के बलिस्टर साह, चंदन पासवान, दीपक पासवान बताये गये हैं. पुलिस अधिकारी इरशाद आलम ने बताया कि कोयलादेवा से भवानी छापर जानेवाली सड़क पर चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली है. तीनों युवकों को जेल भेजा गया. पुलिस ने कार्रवाई के बाद यूपी से आनेवाली गाड़ियों की चेकिंग तेज कर दी है.
शराब के साथ तीन गिरफ्तार
भोरे. फुलवरिया पुलिस ने किशुनदेव छापर गांव में छापेमारी कर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों में भटवलिया गांव निवासी बैरिस्टर साह, मजीरवां खुर्द गांव निवासी दीपक मांझी एवं चंदन मांझी शामिल हैं. इन्हें चार बोतल देशी एवं एक बड़ी बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
छपरा का युवक शराब के नशे में गिरफ्तार : गोपालगंज. नगर थाने की पुलिस ने शराब के नशे में छपरा के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक छपरा के दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी सूर्य तिवारी बताया गया है.
नगर थाने की पुलिस ने बताया कि नशे में धुत युवक सड़क पर घूम रहा था. जांच के दौरान शराब के नशे में पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करा जेल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें