बलथरी चेक पोस्ट से यूपी तक पहुंची ट्रकों की कतार
Advertisement
हाइवे पर दूसरे दिन भी लगा रहा महाजाम
बलथरी चेक पोस्ट से यूपी तक पहुंची ट्रकों की कतार कुचायकोट : ऊफ! हाइवे पर दूसरे दिन भी महाजाम! एक तरफ कोहरा, तो दूसरी तरफ जाम ने गोपालगंज से गोरखपुर की यात्रा को कष्टकारी बना दिया है. हाइवे पर शुक्रवार की सुबह से लगा महाजाम शनिवार की देर शाम तक जारी रहा. बलथरी चेक पोस्ट […]
कुचायकोट : ऊफ! हाइवे पर दूसरे दिन भी महाजाम! एक तरफ कोहरा, तो दूसरी तरफ जाम ने गोपालगंज से गोरखपुर की यात्रा को कष्टकारी बना दिया है. हाइवे पर शुक्रवार की सुबह से लगा महाजाम शनिवार की देर शाम तक जारी रहा. बलथरी चेक पोस्ट से लेकर यूपी के बॉर्डर तक ट्रकों की कतार लगी रही. जाम में एक दर्जन यात्री बसें भी फंसी थीं. जाम के कारण हाइवे पर छोटे वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया था. स्थिति यह थी कि गोपालगंज आनेवाले लोगों को भी जाम का खामियाजा भुगतना पड़ा. कार,
टैक्सी और ऑटो रिक्शे से भी यात्रा करना मुश्किल हो गया था. लोकल वाहनों का परिचालन भी कुप्रभावित रहा. कुशीनगर से वैशाली और केसरिया जानेवाले पर्यटकों की बसें बथना में जाम के शिकार हो गयीं. पर्यटक खाना-पानी के लिए परेशान दिखे. ट्रकचालक जाम के कारण कराह उठे थे. नोटबंदी के बीच महाजाम ने ट्रकचालकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न कर दी. ट्रकचालकों के पास दो हजार के नोट हैं, तो होटल वाले चेंज के अभाव में उन्हें खाना नहीं दे रहे थे.
जाम के कारण पूरी तरह से हाइवे पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. बलथरी चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग से इंट्री मिलने में मुश्किल होने के कारण महाजाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं, सेल टैक्स विभाग के वाणिज्य कर उपायुक्त एवं प्रभारी अमिताभ मिश्र ने बताया कि कोहरे के कारण जाम की स्थिति बनी है. सरवर बिल्कुल ठीक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement