गोपालगंज : बरौली प्रखंड के मध्य विद्यालय सदौवा के प्रभारी हेडमास्टर सुशील कुमार पांडेय को डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने निलंबित कर दिया. डीपीओ स्थापना द्वारा निरीक्षण के दौरान स्कूल में कई अनियमितताएं पायी गयीं. 10 बजे तक छात्रों की उपस्थिति दर्ज नहीं थी. 13 शिक्षकों में मात्र पांच शिक्षक उपस्थित पाये गये.
छात्रों की वास्तविक उपस्थिति मात्र 47 पायी गयी. इसके अलावा अन्य कई अनियमितताएं पायी गयीं. स्थापना ने निलंबित प्रभारी हेडमास्टर को दूसरे वरीयतम शिक्षक को प्रभार देने का निर्देश दिया है. उनका मुख्यालय सदर बीइओ का कार्यालय रहेगा. इसके जांच पदाधिकारी पीओ मनोज कुमार बनाये गये हैं.