गोपालगंज : खजूरबानी में शराब पीने से 22 लोगों की मौत के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की है. शराब माफियाओं के आठ मकानों को प्रशासन ने बुधवार को जब्त कर लिया. मकान को जब्त करते हुए डीएम राहुल कुमार ने इसकी अधिसूचना
शराब माफियाओं के सील…
जारी कर दी है. शराब माफियाओं के मकानों को सोमवार की शाम उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने सील किया था. सील करने के साथ ही उनके आवास पर इश्तेहार चिपका दिया गया था. 16 अगस्त से यहां लोगों की मौत शुरू हो गयी थी. मौत के बाद से खजूरबानी में पुलिस और उत्पाद विभाग की छापेमारी हुई. यहां 19 अगस्त को उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक पहुंचे और घंटों पूरे घटनाक्रम की समीक्षा करने के बाद डीएम को कार्रवाई का आदेश दिया गया.
इस बीच डीएम ने रीता देवी, राजेश पासी, मनोज पासी, छठु पासी, कन्हैया पासी, लालझरी देवी, नगीना चौधरी, इंदू देवी, संजय चौधरी, मुन्ना चौधरी, शिव नारायण चौधरी, रंजन चौधरी, लाल बाबू पासी, बिंदा पासी के घरों को जब्त करने की अधिसूचना जारी कर दी है. यह अधिसूचना अगले आदेश तक के लिए जारी की गयी है.