गोपालगंज : भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद (भादों) मास की अष्टमी तिथि को हुआ था. इस बार यह तिथि 25 अगस्त को पड़ रही है. इस बार माह, तिथि, वार और चंद्रमा की स्थिति वैसे ही है जैसी कृष्ण जन्म के समय थी. ऐसा योग 52 साल बाद पड़ रहा है. पंडितों के मुताबिक इस दिन संकल्प के साथ व्रत रखना फलदायी होता है.
बुधवार की रात 10:13 बजे से अष्टमी तिथि का आगामन हो रहा है. इस वजह से तिथि काल मानने वाले इस दिन जन्मोत्सव मनायेंगे. लेकिन, गुरुवार उदया काल की तिथि में व्रत रख कर भी जन्मोत्सव मनाया जायेगा. गुरुवार की रात 8:13 बजे तक अष्टमी रहेगी. इससे पूरे समय अष्टमी तिथि का प्रभाव रहेगा.