19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब से 20 लोगों की मौत के बाद भी नहीं ली सबक

इसी खजूरबानी में जेसीबी से की गयी थी खुदाई. गोपालगंज : आप यकीन नहीं करेंगे. लेकिन, बात सोलह आने सच है. खजूरबानी के दीवाने अब भी हैं. 20 लोगों की मौत की पटकथा यह खजूरबानी लिख चुकी है. फिर भी खजूरबानी के दीवानों की कमी नहीं है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दीवाने मंडरा […]

इसी खजूरबानी में जेसीबी से की गयी थी खुदाई.

गोपालगंज : आप यकीन नहीं करेंगे. लेकिन, बात सोलह आने सच है. खजूरबानी के दीवाने अब भी हैं. 20 लोगों की मौत की पटकथा यह खजूरबानी लिख चुकी है. फिर भी खजूरबानी के दीवानों की कमी नहीं है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दीवाने मंडरा रहे हैं. सुबह पौ फटते ही यहां इनकी आवाजाही शुरू हो जा रही है, जो देर शाम तक बनी रहती है. प्रशासन की तरफ से खजूरबानी में चौकीदारों की तैनाती की गयी है. चौकीदार यहां आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं. खजूरबानी आने-जाने के लिए एक-दो नहीं बल्कि 15-16 अलग-अलग रास्ते (पगडंडी)हैं. इन रास्तों से बड़ी आसानी से लोग खजूरबानी तक पहुंच कर लौट रहे हैं. कल तक जहां बैठकी लगा कर शराब और कबाब का मजा लेते थे आज वहां प्रशासन ने जेसीबी से सब कुछ मटियामेट कर दिया है. यहां की स्थिति देखने के बाद जब उन्हें शराब नहीं मिलने पर लौटना पड़ रहा है.
उनको भी पता है कि खजूरबानी में शराब पीने से 20 लोगों की मौत तथा पांच लोग अपनी आंखों की रोशनी गंवा चुके हैं, फिर भी अपनी आदत से लाचार हैं. यहां आनेवाले मजदूर और छोटे तपके के लोग हैं.
अधिकतर वैसे लोग हैं, जो साक्षर नहीं हैं या कम पढ़े-लिखे हैं. इनके दिन की शुरुआत शराब से होती है. सोमवार को एक दर्जन वैसे लोगों को देखा गया, जो शराब की दीवानगी में खजूरबानी का चक्कर लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें