12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहस्त्र चंडी महायज्ञ को ले निकली कलशयात्रा

सहस्त्र चंडी महायज्ञ को ले निकली कलशयात्रा फोटो – 13 – कटेया में जल भरते श्रद्धालु.संवाददाता4कटेया प्रखंड के भेड़िया गांव में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर पर आयोजित सहस्त्र चंडी महायज्ञ के लिए शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकली, जिसमें हाथी-घोेड़ा, बैंड-बाजा, कीर्तन मंडली के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा यज्ञ स्थल से निकल […]

सहस्त्र चंडी महायज्ञ को ले निकली कलशयात्रा फोटो – 13 – कटेया में जल भरते श्रद्धालु.संवाददाता4कटेया प्रखंड के भेड़िया गांव में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर पर आयोजित सहस्त्र चंडी महायज्ञ के लिए शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकली, जिसमें हाथी-घोेड़ा, बैंड-बाजा, कीर्तन मंडली के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर कटेया नगर होते हुए घुरणाकुंड धाम पहुंची, जहां काशी से आये विद्वान आचार्य डाॅ पंकज शुक्ल के नेतृत्व में वैदिक रीति रिवाज से जल पूजन एवं जलभरी की गयी. पुन: यात्रा भेड़िया स्थित यज्ञ मंडप पहुंची, जहां पहले से ही तैयार बैठे ग्रामीणों ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए जलपान कराया. आचार्य डॉ शुक्ल ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहूति 16 अप्रैल को होगी. आयोजन समिति के वरीय सदस्य दिनेश मिश्र उर्फ ललका बाबा एवं रमेश राय ने बताया कि यज्ञ में प्रवचन के लिए नासिक से विद्या देवी एवं अयोध्या से सत्या शुक्ला पहुंच चुकी हैं. मौके पर कुबेर राय, शैलेंद्र गुप्ता, बबुना मिश्र, प्रभुनाथ प्रसाद, शांतनू तिवारी, अजय राय, सोनू मिश्र और अजय तिवारी आदि लोग व्यवस्था को संभालने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें