14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए लगाये गये चापाकल

ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए लगाये गये चापाकलन्यूज इन नंबर्सग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए चापाकल लगाने का काम हुआ है. जलापूर्ति योजना के तहत ग्रामीण इलाके में प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी प्रति दिन मिले इसे लेकर काम हो रहा है. ग्रामीण इलाके में टोले में जलापूर्ति के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम […]

ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए लगाये गये चापाकलन्यूज इन नंबर्सग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए चापाकल लगाने का काम हुआ है. जलापूर्ति योजना के तहत ग्रामीण इलाके में प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी प्रति दिन मिले इसे लेकर काम हो रहा है. ग्रामीण इलाके में टोले में जलापूर्ति के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत चापाकल लगाने का काम हुआ. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत टोले में पुराने चापाकल के स्थान पर नये चापाकल लगाये गये. प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पुराने बंद चापाकल के स्थान पर नया चापाकल लगाया गया. पेयजल गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र में चापाकल के साथ ट्रीटमेंट यूनिट लगाकर जलापूर्ति हो रहा है.वर्ष®चापाकल®राशि खर्च(करोड़)2010-11® 58597® 530़ 322011-12® 28286® 440़ 82012-13® 31926® 351़ 022013-14® 34289® 353़ 82014-15® 24287® 426़ 352015-16® 19362® 264़ 95

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें