10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को भी चलेगी डेमू

रविवार को भी चलेगी डेमू गोपालगंज. यात्री हित को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने एक अहम फैसला लेते हुए थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर रविवार को भी डेमू ट्रेन के चलाये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इससे यात्रियों में खुशी है. प्रत्येक रविवार को भी अब डेमू ट्रेन का परिचालन होगा. विदित […]

रविवार को भी चलेगी डेमू गोपालगंज. यात्री हित को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने एक अहम फैसला लेते हुए थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर रविवार को भी डेमू ट्रेन के चलाये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इससे यात्रियों में खुशी है. प्रत्येक रविवार को भी अब डेमू ट्रेन का परिचालन होगा. विदित हो कि चार अप्रैल से उक्त खंड पर चलनेवाली ट्रेन संख्या 55071, 55072, 55073 तथा 55074 का परिचालन बंद कर उसके स्थान पर डेमू ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. रविवार को डेमू ट्रेन का परिचालन स्थगित कर दिया गया था. इसके कारण निरस्त की गयी ट्रेनों के अलावा डेमू के भी नहीं चलाये जाने से सीवान-थावे-कप्तानगंज गोरखपुर रेल खंड के व्यापारियों यात्रियों, वकीलों, कर्मियों, छात्रों व मरीजों को काफी परेशानियां पैदा हो गयी थीं. इसको लेकर नगर अध्यक्ष अखिलेश भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तमकुही रोड सेवरही धाम बाबू वर्मा ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को अन्य यात्री सुविधा से संंबंधित ट्रेनों के परिचालन की मांग के अलावा डेमू ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलाये जाने की मांग प्रमुखता से उठायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें