पुलिस के हस्तक्षेप से बंगरा घाट सेतु का निर्माण शुरू ग्रामीणों ने जमीन के मुआवजे के लिए बंद कराया था कामपरियोजना के प्रबंधक ने छह किसानों पर करायी है प्राथमिकीएसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही पुल निर्माण कार्य संवाददाता, बैकुंठपुर गोपालगंज-मुजफ्फरपुर की लाइफ लाइन को जोड़ने वाली बंगरा घाट सेतु का निर्माण कार्य बुधवार से चालू हो गया. बैकुंठपुर पुलिस की हस्तक्षेप के बाद परियोजना प्रबंधक ने काम शुरू कराया. किसानों ने पिछले दो दिनों से जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर निर्माण कार्य बंद करा दिया था. सेतु का निर्माण करा रही एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने रंगदारी मांगने का आरोप लगा किसानों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. किसानों का कहना था कि निर्माण कंपनी का बेंचिंग प्लांट गंडक नदी के किनारे बैकुंठपुर प्रखंड के सोनउत और खिरोधरपट्टी मौजा में है. किसानों की जमीन उक्त दोनों मौजे और मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाने के विशुनपुर चकपहाड़ और सोनउत मौजे में है. इसको लेकर किसानों ने बेंचिंग प्लांट पर हो रहे निर्माण कार्य को ठप करा दिया था. पुल निर्माण के लिए काम करने जा रहे अभियंता और कर्मियों को प्लांट पर ही रोक दिया गया था. इस मामले को लेकर निर्माण कंपनी के उपपरियोजना प्रबंधक राम शब्द सिंह ने बैकुंठपुर थाने में भी लिखित शिकायत कर परसन सिंह, राम सकल सिंह, पलटन सिंह राम बाबू सिंह, सुभाष सिंह उर्फ राकेश सिंह सहित 20 किसानों पर निर्माण कार्य रोकने का आरोप लगाया था. दोनों जिलों के थानों में निर्माण कंपनी द्वारा किसानों पर कार्रवाई की मांग की गयी थी, जिसको लेकर भू-स्वामी किसानों में आक्रोश व्याप्त है. उधर, बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने भू-स्वामी किसान और निर्माण कंपनी के अधिकारियों के बीच हस्तक्षेप कर बुधवार से निर्माण कार्य चालू करा दिया. दोनों जिलों के किसान आज करेंगे बैठक भू-स्वामी दोनों जिले के किसान गुरुवार को माधोपुर हजारी स्थित दुर्गा स्थान के पास बैठक करेंगे. बैठक में किसानों ने जमीन के मुआवजे के लिए आगे की रणनीति तैयार करने की बात कही है. किसानों की इस बैठक को लेकर पुल निर्माण के अधिकारियों ने थानों से सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
पुलिस के हस्तक्षेप से बंगरा घाट सेतु का नर्मिाण शुरू
पुलिस के हस्तक्षेप से बंगरा घाट सेतु का निर्माण शुरू ग्रामीणों ने जमीन के मुआवजे के लिए बंद कराया था कामपरियोजना के प्रबंधक ने छह किसानों पर करायी है प्राथमिकीएसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही पुल निर्माण कार्य संवाददाता, बैकुंठपुर गोपालगंज-मुजफ्फरपुर की लाइफ लाइन को जोड़ने वाली बंगरा घाट सेतु का निर्माण कार्य बुधवार से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement