31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवश्यक- एलजी ने खोला शहर में पहला शो रूम

आवश्यक- एलजी ने खोला शहर में पहला शो रूम जिमी सेल्स को मिला फ्रेंचाइजी कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने किया उद्घाटन फोटो नं- 14, एलजी के शो रूम का उद्घाटन करते पदाधिकारी गोपालगंज. विश्व एक्सक्लुसिव शो रूम खोल दिया. बुधवार को कंपनी के ब्रांच मैनेजर मृत्युंजय कुमार ने फीता काट कर शो रूम का उद्घाटन […]

आवश्यक- एलजी ने खोला शहर में पहला शो रूम जिमी सेल्स को मिला फ्रेंचाइजी कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने किया उद्घाटन फोटो नं- 14, एलजी के शो रूम का उद्घाटन करते पदाधिकारी गोपालगंज. विश्व एक्सक्लुसिव शो रूम खोल दिया. बुधवार को कंपनी के ब्रांच मैनेजर मृत्युंजय कुमार ने फीता काट कर शो रूम का उद्घाटन किया. बंजारी रोड में पुलिस लाइन के सामने जिमी सेल्स नाम के फर्म को कंपनी ने अपनी फ्रेंचाइजी दी है. उद्घाटन के दौरान कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने कहा कि यहां के लोगों की जरूरत को देखते हुए कंपनी ने अपना ब्रांच खोला है. गोपालगंज के लोगों को बेहतर सर्विस मिले इसके लिए कंपनी वचनबद्ध है. मौके पर जिलेवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. पहले दिन कंपनी के लुभावने ऑफर पर एलजी के ब्रांच मार्केटिंग मैनजर आनंद कुमार, जिमी सेल्स के संचालक मो इशाक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.विडियोकॉन ने बिहार का पहला एक्सक्लूसिव शो रूम खोला भारत की महशहूर कंपनी विडियोकॉन ने शहर में बिहार का पहला एक्सक्लूसिंव शो रूम खोल दिया है. बंजारी रोड में पुलिस लाइन के सामने स्थित जिमीन सेल्स में कंपनी ने अपने पहले शो रूम की शुरुआत की है. दिल्ली से आये विडियोकॉन के सीओ चंद्रमणि सिंह ने इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी किफायती दर पर लोगों को प्रोडक्टर उपलब्ध करा रही है. शो रूम का मुख्य उद्देश्य बेहतर उच्च गुणवत्ता और बेहतर सेवा देना है. इस अवसर पर विडियोकॉन के ब्रांच मैनेजर नवीन शुक्ला, रीजनल मैनेजर रंजन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें