21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी का फैसला ऐतिहासिक कदम

शराबबंदी का फैसला ऐतिहासिक कदमभागवत कथा के बीच पिछले एक दशक से कर रहे थे प्रयासनीतीश कुमार को ट्विट कर संतों ने दी शुभकामनाफोटो – 20 – स्वामी उपेंद्र परासर.गोपालगंज. शराबबंदी के फैसले को संतों ने ऐतिहासिक बताया है. ब्रह्मांड गुरु स्वामी उपेंद्र परासरजी महाराज ने गोपालगंज अपने प्रवास के दौरान पत्रकारों को बताया कि […]

शराबबंदी का फैसला ऐतिहासिक कदमभागवत कथा के बीच पिछले एक दशक से कर रहे थे प्रयासनीतीश कुमार को ट्विट कर संतों ने दी शुभकामनाफोटो – 20 – स्वामी उपेंद्र परासर.गोपालगंज. शराबबंदी के फैसले को संतों ने ऐतिहासिक बताया है. ब्रह्मांड गुरु स्वामी उपेंद्र परासरजी महाराज ने गोपालगंज अपने प्रवास के दौरान पत्रकारों को बताया कि नीतीश सरकार की शराबबंदी का फैसला ऐतिहासिक है. पिछले एक दशक से मैंने भागवत कथा के माध्यम से शराब के खिलाफ मुहिम चली रखी थी. स्वामी उपेंद्र परासर ने कहा कि आज के परिवेश में शराबबंदी के खिलाफ चट्टानी एकता के साथ बिहार के प्रबुद्ध लोगों के खड़ा होना होगा. समाज में कहीं भी शराब का अब जगह नहीं होनी चाहिए. स्वामी उपेंद्र परासर उज्जैन में 21 अप्रैल से शुरू हो रहे सिंहस्थ महाकुंभ में अपने शिष्यों को निमंत्रण देने गोपालगंज पहुंचे थे. संस्कार सुधा की तरफ से स्वामी उपेंद्र परासर का अपना शिविर 17 अप्रैल से 31 मई तक महाकुभ में काम करना शुरू करेगा, जिसमें धार्मिक, सांस्कृतिक, अध्यात्मिक का संगम होगा. इस मौके पर उनके परम शिष्य बबलू सिंह, बांसूरी वादक महर्षी अनिल शास्त्री आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें