29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी से हो रही देसी शराब की खपत

यूपी से हो रही देसी शराब की खपत.. यूपी की सीमा बना सेफजोन .. चिमनी भठ्ठों पर शराबबंद .. स्पिरिट माफिया सक्रिय, धीरे-धीरे हो रहे सक्रियभोरे. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद अब भोरे में धीरे-धीरे स्पिरिट माफिया अपना पैर पसारने लगे हैं. कुछ जगहों पर अब भी अवैध शराब की बिक्री होने […]

यूपी से हो रही देसी शराब की खपत.. यूपी की सीमा बना सेफजोन .. चिमनी भठ्ठों पर शराबबंद .. स्पिरिट माफिया सक्रिय, धीरे-धीरे हो रहे सक्रियभोरे. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद अब भोरे में धीरे-धीरे स्पिरिट माफिया अपना पैर पसारने लगे हैं. कुछ जगहों पर अब भी अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना है. हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है. वैसे शराब माफियाओं के लिए यूपी की सीमा सेफजोन भी साबित हो रही है. गुप्त सूत्रों की मानें, तो शराब माफिया यूपी से देसी शराब की खपत भी बिहार में चुपके से कर रहे हैं. अगर ऐसा नहीं है तो आये दिन आखिर नशे में झूमते लोगों को शराब कहां से मिल रही है. यह एक बड़ा सवाल है. बता दें कि भोरे पहले से ही स्पिरिट माफियाओं का गढ़ रहा है. थाना क्षेत्र का लुहसी, बैरौना हो या महरादेऊर या फिर कोरेया. इन जगहों पर से पुलिस को पहले हजारों लीटर स्पिरिट मिल चुकी थी. पुलिस की सक्रियता के कारण कुछ वर्षाें से माफियाओं ने अपना धंधा सीमित कर लिया था, लेकिन शराब बंद होने के बाद माफियाओं द्वारा एक बार फिर इस धंधे में वापस आने की खबरें मिल रही हैं. मंगलवार की रात भोरे पुलिस ने छह लीटर महुआ शराब को नष्ट किया है. प्रखंड में संचालित ईंट भट्ठों के मालिकों की सक्रियता के कारण वहां शराब बनाने व ब्रिकी करने का धंधा पूरी तरह से बंद है. हालांकि पुलिस को भोरे में पूर्ण शराबबंदी को लेकर यूपी की सीमा पर थोड़ी मशक्कत करने की आवश्यकता है. वैसे इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी को लेकर पुलिस प्रतिबद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें