31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वाधिक पॉल्यूटेड 125 ईंट-भट्ठे होंगे बंद

कार्रवाई. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने जारी किया नोटिससर्वाधिक पाॅल्यूटेड 125 ईंट-भट्ठे होंगे बंद कार्रवाई. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने जारी किया नोटिसप्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने 10 जिलों के 125 ईंट-भट्ठों को किया पॉल्यूटेड घोषित नोटिस जारी होने के 20 दिनों के अंदर यदि भट्ठें बंद न हुए, तो होगी कड़ी कार्रवाई पॉल्यूटेड घोषित ईंट-भट्ठों के प्रोडक्शन […]

कार्रवाई. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने जारी किया नोटिससर्वाधिक पाॅल्यूटेड 125 ईंट-भट्ठे होंगे बंद कार्रवाई. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने जारी किया नोटिसप्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने 10 जिलों के 125 ईंट-भट्ठों को किया पॉल्यूटेड घोषित नोटिस जारी होने के 20 दिनों के अंदर यदि भट्ठें बंद न हुए, तो होगी कड़ी कार्रवाई पॉल्यूटेड घोषित ईंट-भट्ठों के प्रोडक्शन की है जबरदस्त डिमांडसंवाददाता, पटना पॉल्यूशन फैलाने वाले ईंट-भट्ठों को बैन करने का प्रदूषण नियंत्रण पर्षद काम शुरू कर दिया है. पहले चरण में कंट्रोल-बोर्ड ने 125 ईंट-भट्ठों को सर्वाधिक पॉल्यूटेड घोषित किया है. सर्वाधिक पॉल्यूटेड घोषित 125 ईंट-भट्ठों को बंद कराने का पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी होने के 15 दिनों के अंदर यदि पॉल्यूटेड घोषित ईंट-भट्ठें बंद न हुए, तो पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अप्रैल के अंतिम सप्ताह से ऐसे ईंट-भट्ठों को विशेष अभियान चला कर बंद करायेगा. पहले चरण में जिन पॉल्यूटेड ईंट-भट्ठों को बंद कराने का नोटिस जारी किया गया है, उनमें औरंगाबाद टाॅप पर हैं. औरंगाबाद के 43 ईंट-भट्ठों को पॉल्यूटेड घोषित किया गया है. सबसे कम पाॅल्यूटेड ईंट-भट्ठे नालंदा में हैं. वहां के मात्र दो ही ईंट-भट्ठें पॉल्टूटेड घोषित किये गये हैं. औरंगाबाद के अलावा बक्सर, जहानाबाद, पटना और नवादा में भी सबसे आधिक पॉल्यूटेड ईंट-भट्ठे चल रहे हैं. 10 जिलों के जिन 125 ईंट-भट्ठों को प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने सर्वाधिक पॉल्यूटेड घोषित किया है, उनके प्रोडक्शन बंपर है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के निर्देश से 125 ईंट-भट्ठों के ऑनरों अौर एक हजार मजदूरों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा, हालांकि सभी ईंट भट्ठेदार दूसरे जिलों में ईंट-भट्ठा लगाने के लिए जगह तलाश रहे हैं. दूसरे जिलों में यदि ईंट-भट्ठा खोलने की अनुमति मिलती है, तो मजदूरों को उनमें भट्ठेदार एडजस्ट करेंगे. बिहार के अधिकतर ईंट-भट्ठों में झारखंड के ही मजदूर काम करते हैं. इन जिलों के पाॅल्यूटेड ईंट-भट्ठों होंगे बंद जिला®ईंट-भट्ठेऔरंगाबाद®43बक्सर®16जहानाबाद®14पटना®11नवादा®10कैमूर®09भोजपुर®08गया®07रोहतास®05नालंदा®02

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें