गुरुजी ने संभाली चुनाव की कमानसंवाददाता, गोपालगंजपंचायत चुनाव के मौके पर गुरुजी भी आराम फरमाने में लगे हुए हैं. पंचायत चुनाव का सुनहरा मौका लाभ गुरुजी भी उठा रहे हैं. गोपालगंज प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन 2016 संपन्न कराये जाने को लेकर 11 शिक्षकों का प्रतिनियोजन बीडीओ के द्वारा किया गया है. प्रतिनियोजन अगले आदेश तक की अवधि के लिए किया गया है. भले ही बीडीओ के द्वारा शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है. इतना ही नहीं प्रतिनियोजन की प्रतिलिपि बीडीओ के द्वारा डीपीओ स्थापना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गयी है. लेकिन, इन शिक्षकों में से अधिकतर शिक्षक प्रखंड मुख्यालय में कार्य करने के बजाय अपनी पत्नी, परिवार के अन्य सदस्य जो पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं, उनके लिए प्रचार-प्रसार का काम कर रहे हैं. इन शिक्षकों के लिए पंचायत चुनाव मस्ती का मौसम साबित हो रहा है. इन शिक्षकों का हुआ प्रतिनियोजन शिक्षकों का नाम विद्यालय का नाम वसंत कुमार सिंह उत्क्रमित म.विद्यालय, काकड़कुंड फिरोज अली अंसारी प्रा.वि. जगिरी टोलाफिरोज आलम उ.म.वि, तकिया याकूबमनोज कुमार राम उ.म.वि. तकिया याकूब रंजय कुमार सिंह उ.म.वि मैनपुर कन्यारमेंद्र कुमार राय उ.म.वि रजोखर अजीत मिश्रा प्रा. वि. बोरवल बलुआ टोला उपेंद्र कुमार सिंह म.वि. अमवां नकछेदधर्मेंद्र कुमार प्रा.वि. खापमकसुदपुरजब्बार हुसैर म.वि. अमवां मौजमकेशव कुमार साह उ.म.वि. हीरापाकड़ क्या कहती हैं बीडीओ प्रखंड शिक्षकों का नियोजन मैं खुद करती हूं. इस नाते प्रतिनियोजन करने का अधिकार मुझे है. जहां तक पत्र की प्रतिलिपि का सवाल है, तो शिक्षा विभाग को निश्चित भेजा गया होगा. इसके लिए पीउन बुक की जांच करायी जा रही है. किरण कुमारी, बीडीओ, गोपालगंजक्या कहते हैं डीपीओ बीडीओ के द्वारा बड़े पैमाने पर प्रतिनियोजन किये जाने की जानकारी मुझे नहीं है. यहां तक की प्रतिनियोजन के पत्र की प्रतिलिपि भी मेरे कार्यालय को मुहैया नहीं करायी गयी है. संजय कुमार, डीपीओ स्थापना, गोपालगंज
BREAKING NEWS
गुरुजी ने संभाली चुनाव की कमान
गुरुजी ने संभाली चुनाव की कमानसंवाददाता, गोपालगंजपंचायत चुनाव के मौके पर गुरुजी भी आराम फरमाने में लगे हुए हैं. पंचायत चुनाव का सुनहरा मौका लाभ गुरुजी भी उठा रहे हैं. गोपालगंज प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन 2016 संपन्न कराये जाने को लेकर 11 शिक्षकों का प्रतिनियोजन बीडीओ के द्वारा किया गया है. प्रतिनियोजन अगले आदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement