10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंस्ट्रक्शन कंपनियों की बढ़ायी गयी सुरक्षा

कंस्ट्रक्शन कंपनियों की बढ़ायी गयी सुरक्षा दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद अलर्ट हुआ पुलिस महकमा एसपी ने थानों को किया अलर्ट, बेस कैंप पर पुलिस की तैनाती के निर्देश नक्सलियों की बढ़ती चहलकदमी को लेकर दियारे में बढ़ायी गयी गश्त फोटो न. 10दरभंगा में लेवी के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो इंजीनियरों […]

कंस्ट्रक्शन कंपनियों की बढ़ायी गयी सुरक्षा दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद अलर्ट हुआ पुलिस महकमा एसपी ने थानों को किया अलर्ट, बेस कैंप पर पुलिस की तैनाती के निर्देश नक्सलियों की बढ़ती चहलकदमी को लेकर दियारे में बढ़ायी गयी गश्त फोटो न. 10दरभंगा में लेवी के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या के बाद गोपालगंज में पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है. एसपी ने सभी थानों को कंस्ट्रक्शन कंपनियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. कंपनी के बेस कैंप से लेकर कार्य स्थल तक काम कर रहे कर्मियों से बातचीत कर पुलिस सुरक्षा मुहैया करायेगी. गोपालगंज-बेतिया पुल के निर्माण कार्य में लगे सुपरवाइजर और चालक की पूर्व में लेवी के लिए जादोपुर में हत्या हो चुकी है. संवाददाता, गोपालगंज गोपालगंज में काम कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनियों की सुरक्षा पुलिस ने बढ़ा दी है. दरभंगा में लेवी के लिए हुई दो इंजीनियरों की हत्या के बाद सरकार ने सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. गोपालगंज में हैदराबाद की वशिष्टा कंस्ट्रक्शन के अलावा कई कंपनियां महासेतु और एनएच का निर्माण कर रही हैं. प्रभारी एसपी मनोज कुमार ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए नक्सली घटना को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. सोमवार को प्रभारी एसपी ने बैकुंठपुर के सत्तरघाट पर पुल निर्माण कार्य में लगी वशिष्ठा कंपनी के बेस कैंप पर सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बंगरा पुल पर भी सुरक्षा का जायजा लेने के बाद सैफ जवानों को कई निर्देश भी दिया. सदर प्रखंड के जादोपुर में चल रहे बेतिया – गोपालगंज सेतु कार्य स्थल पर सुरक्षा का प्रभारी एसपी ने जायजा लिया. प्रभारी एसपी ने कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर सुरक्षा – व्यवस्था को लेकर घंटों मंथन किया. उधर, नगर थाना इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने एनएच 28 के निर्माण कार्य में लगी पुंज लैंड कंपनी के बेस कैंप पर सुरक्षा – व्यवस्था का जायजा लिया. ये कंपनियां गोपालगंज में कर रहीं काम कंपनी का नाम निर्माण कार्य पुंज लैंड कंपनी एनएच – 28वशिष्ठा कंपनी गोपालगंज-बेतिया महासेतु वशिष्ठा कंपनी सत्तर घाट महासेतु कंस्ट्रक्शन कंपनी बंगरा घाट कब – कब हुआ नक्सली हमला – 26 जून, 2015 को वशिष्ठा कंपनी के दो कर्मियों की जादोपुर में हत्या -29 अप्रैल, 2013 को बंगरा घाट में पुल निर्माण कंपनी से मांगी गयी लेवी -05 सितंबर, 2013 को बैकुंठपुर के मीरा टोला में दो लोगों की हत्या -29 दिसंबर, 2013 को लेवी के लिए वशिष्ठा कंपनी के बेस कैंप पर हमला फ्लैश बैक संतोष झा का गिरोह ने लेवी के लिए की थी सुपरवाइजर व चालक की हत्या नक्सली संगठन से अलग होने के बाद दो करोड़ की लेवी जादोपुर के मंगलपुर में बेतिया-गोपालगंज सेतु के निर्माण कार्य में लगी हैदराबाद की वशिष्ठा कंपनी के सुपरवाइजर बेतिया निवासी सुमित चौबे व टेंगराही के चालक ब्यासदेव यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद एक साल तक कंपनी के कर्मियों ने निर्माण कार्य को बंद कर दिया था. क्या कहते हैं प्रभारी एसपी -फोटो न. 10 ए मनोज कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनियों का निरीक्षण पुलिस अधिकारियों के साथ मैंने स्वयं किया. थानाध्यक्षों को अलर्ट करते हुए कंपनियों के बेस कैंप की तरफ गश्त करने का निर्देश दिया गया है. नक्सलग्रस्त इलाके में सैप के जवान कंपनी के बेस कैंप पर तैनात किये गये हैं. जरूरत के अनुसार सुरक्षा – व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है. मनोज कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें