10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर 19 वश्वि कप में भारत की अगुआई करेंगे इशान किशन

अंडर 19 विश्व कप में भारत की अगुआई करेंगे इशान किशन मुंबई : बिहार के इशान किशन को बांग्लादेश में 27 जनवरी से होनेवाले आइसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए भारतीय जूनियर टीम का कप्तान बनाया गया है. विकेटकीपर व बायें हाथ के बल्लेबाज इशान नवादा जिले के रहनेवाले हैं और झारखंड की ओर […]

अंडर 19 विश्व कप में भारत की अगुआई करेंगे इशान किशन मुंबई : बिहार के इशान किशन को बांग्लादेश में 27 जनवरी से होनेवाले आइसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए भारतीय जूनियर टीम का कप्तान बनाया गया है. विकेटकीपर व बायें हाथ के बल्लेबाज इशान नवादा जिले के रहनेवाले हैं और झारखंड की ओर से खेलते हैं. बीसीसीआइ की आधिकारिक वेबसाइट ‘बीसीसीआइ.टीवी’ के अनुसार वेंकटेश प्रसाद की अगुआई वाली राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति ने सोमवार को यहां बैठक करके टीम चुनी, जिसमें दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. तीन बार के विजेता भारत को ग्रुप डी में आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल के साथ रखा गया है. टीम अपना पहला मैच मीरपुर में 28 जनवरी को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. हाल में कोलंबो में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को हरा कर खिताब जीतनेवाली भारतीय टीम को 30 जनवरी को मीरपुर में ही न्यूजीलैंड से भिड़ना है और अपना अंतिम लीग मैच टीम एक फरवरी को नेपाल के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट 14 फरवरी तक चलेगा, जिसमें पिछले साल का विजेता दक्षिण अफ्रीका खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा. बीसीसीआइ के ट्विटर हैंडल पर घोषित भारतीय टीम इस प्रकार है- इशान किशन (कप्तान), ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, अमनदीप खरे, अनमोल प्रीत सिंह, अरमान जाफर, रिकी भुई, मयंक डागर, जीशान अंसारी, महिपाल लोमरोर, अवेश खान, शुभम मावी, खलील अहमद और राहुल बैथम.इशान किशन – प्रोफाइल जन्म : 18 जुलाई, 1998 रिकॉर्ड प्रथम श्रेणी : 10 मैच, 736 रन, 40.88 औसत, 01 शतक और 05 अर्धशतक, 13 कैच, 05 स्टंपिंग लिस्ट ए : 06 मैच, 149 रन, 24.83 औसत, 03 कैच टी 20 : 24 मैच, 235 रन, 16.78 औसत, 05 कैच, 02 स्टंपिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें