7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ में 12 डिफॉल्टर पैक्स नहीं खरीदेगी धान

हथुआ में 12 डिफाॅल्टर पैक्स नहीं खरीदेगी धान एफसीआइ की लापरवाही से हथुआ में 12 पैक्स डिफॉल्टर10 पैक्स मोबाइल एप पर धान खरिदारी की प्रत्येक दिन करेंगे रिपोर्टइ-पैक्स से जोड़ने के लिए चल रहा है कामहथुआ. एफसीआइ की लपरवाही से हथुआ में 22 पैक्स में 12 डिफाॅल्टर हो गये. बैंक से कर्ज लेकर 12 पैक्स […]

हथुआ में 12 डिफाॅल्टर पैक्स नहीं खरीदेगी धान एफसीआइ की लापरवाही से हथुआ में 12 पैक्स डिफॉल्टर10 पैक्स मोबाइल एप पर धान खरिदारी की प्रत्येक दिन करेंगे रिपोर्टइ-पैक्स से जोड़ने के लिए चल रहा है कामहथुआ. एफसीआइ की लपरवाही से हथुआ में 22 पैक्स में 12 डिफाॅल्टर हो गये. बैंक से कर्ज लेकर 12 पैक्स ने धान की खरीदारी की थी, लेकिन एफसीआइ द्वारा पैैक्स से धान उठाव नहीं किया गया. इसको लेकर 12 पैक्स डिफाॅल्टर घोषित कर दी गयी. हालांकि इस वर्ष उक्त डिफाॅल्टर पैक्स को धान की खरीदारी की अनुमति नहीं दी गयी है. इसके लिए बगल की पैक्स से टैग कर धान की खरीदारी की जायेगी. इसको लेकर मांझा केन यूनियन हथुआ के सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई, जिसमें धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा की गयी. बीसीओ कुमार कुंदन ने बताया कि धान अधिप्राप्ति कार्य की मॉनीटरिंग के लिए विभाग द्वारा मोबाइल एप का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे दैनिक रिपोर्टिंग द्वारा विभागिय स्तर पर मॉनीटरिंग होगी. उन्होंने बताया कि पैक्स को इ-पैक्स बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस बार प्रखंड की 10 पैक्स को धान की खरीदारी के लिए चयन किया गया है, जबकि 12 पैक्स को डिफाॅल्टर बनाया गया है. सभी धान खरीदारीवाली पैक्स को नमी मापक यंत्र लाइसेंसवाला बाट होना अनिवार्य है. वहीं, सभी पैक्स अध्यक्षों ने 12 डिफाॅल्टर पैक्स को मुक्त नहीं किये जाने तथा उठाव की व्यवस्था नहीं होने तक धान की खरीदारी नहीं करने का निर्णय लिया है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष भानु सिंह, चंद्रभान पाठक, अमरेंद्र कुमार मिश्र,भागवत साह, इरशाद अली खां, जितेंद्र यादव, उपेंद्र कुमार राय, धर्मनाथ राय, रविंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें