13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेज तीन -हर माह दो करोड़ की बिजली चोरी

पेज तीन -हर माह दो करोड़ की बिजली चोरीजिले में हर माह 62 लाख यूनिट बिजली चोरी60.10 लाख यूनिट खपत है गोपालगंज शहर की 100 दिन रोशन हो सकता है हमारा शहर फोटो न. 3गोपालगंज जिले में जनवरी से नवंबर तक 682 लाख यूनिट बिजली की चोरी की गयी. बिजली कंपनी को करीब 22 करोड़ […]

पेज तीन -हर माह दो करोड़ की बिजली चोरीजिले में हर माह 62 लाख यूनिट बिजली चोरी60.10 लाख यूनिट खपत है गोपालगंज शहर की 100 दिन रोशन हो सकता है हमारा शहर फोटो न. 3गोपालगंज जिले में जनवरी से नवंबर तक 682 लाख यूनिट बिजली की चोरी की गयी. बिजली कंपनी को करीब 22 करोड़ का नुकसान हुआ. यह बिजली इतनी कि पूरे राज्य में एक रात की जरूरत की पूरी कर सकती थी, जबकि गोपालगंज शहर में करीब तीन महीने तक आपूर्ति की जा सकती थी. ठंड के मौसम में बिजली चोरी बढ़ जाती है. हालांकि डीएम के निर्देश पर अधिकारियों की टीम बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चला रही है. गोविंद कुमार, गोपालगंज जिले में वर्ष 2015 में 11 माह में 682 लाख यूनिट बिजली की चोरी की गयी. इससे बिजली कंपनी को करीब 22 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इतनी बिजली से पूरा प्रदेश एक रात रोशन हो सकता था. ऐसे में बिजली की चोरी प्रदेश के विकास और अर्थव्यवस्था पर असर डाल रही है. जिले में हर माह करीब 62 लाख यूनिट बिजली की चोरी हो रही है. चौंकानेवाली बात यह है कि गोपालगंज शहर में बिजली की खपत 60.10 लाख यूनिट है. यानी जितना यूनिट बिजली पूरे जिले में चोरी हो रही है, इससे गोपालगंज शहर में पूरे महीने बिजली दे सकता है. बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव की मानें, तो हर माह दो करोड़ रुपये का नुकसान बिजली चोरी के कारण हो रहा है. 550 लोगों पर हो चुकी है प्राथमिकी बिजली चोरी रोकने के लिए कंपनी छापेमारी करती है. हर माह चोरी से बिजली जलाने के आरोप में 50 लोगों को पकड़ा जाता है. इन पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाती है. जनवरी से अबतक करीब 550 लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है. जिले में एक लाख 77 हजार है उपभोक्ता जिले में बिजली कंपनी के उपभोक्ता एक साल 77 हजार के करीब हैं. इनमें से 15 हजार कनेक्शन व्यावसायिक हैं, जबकि कृषि समेत अन्य उपभोक्ता शामिल हैं. हर माह चार करोड़ का राजस्व बिजली कंपनी को जिले में हर माह चार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है, जबकि दो करोड़ रुपये का राजस्व बिजली चोरी में जा रहा है. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पांच प्रतिशत बिजली मेंटेनेंस में लगती है, एक तिहाई चोरी में, जबकि दोतिहाई बिजली कनेक्शन वाले ग्राहकों को मिलती है. गोपालगंज में हैं 49 फीडर गोपालगंज जिले में कुल 49 फीडर हैं, जिनसे बिजली आपूर्ति की होती है. इन फीडरों से उपभोक्ताओं को 175 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति की जाती है. बिजली कंपनी के अनुसार, पिछले तीन माह से गोपालगंज को 175 लाख यूनिट बिजली मिल रही है. क्या कहते हैं अधिकारी बिजली की चोरी के कारण हर माह दो करोड़ रुपये का नुकसान कंपनी को हो रहा है. ठंड में बिजली चोरी की घटना बढ़ जाती है. इसे रोकने के लिए कंपनी अभियान चला कर छापेमारी कर रही है. लोगों से भी अपील की गयी है कि चोरी से बिजली का उपयोग नहीं करें. समय पर बिल का भुगतान करें.कुमार गौरव, कार्यपालक अभियंता, बिजली कंपनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें