अभियंताओं को आठ माह के काम का देना होगा ब्योरासंवाददाता,पटनापीएचईडी विभाग में कार्यपालक अभियंताओं की लफ्फाबाजी नहीं चलेगी. कार्यपालक अभियंताओं को कराये गये काम का ब्योरा देना होगा. विभाग ने कार्यपालक अभियंताओं से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत चलनेवाली योजनाओं में हुए काम का ब्योरा मांगा है. अभियंताओं को आठ माह के काम का ब्योरा देना है. चालू वित्तीय वर्ष से लेकर अब तक होनेवाले काम की जानकारी देना है. काम के ब्योरा के तहत उनके क्षेत्र में क्या लक्ष्य था. लक्ष्य के अनुसार कितना काम हुआ यह बताना है. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत इस दौरान उनके क्षेत्र में कितने हैंडपंप का निर्माण हुआ. मिनी जलापूर्ति योजना व पाईप जलापूर्ति योजना के तहत जलापूर्ति की क्या व्यवस्था हुयी. अभियंताओं को राज्य योजना व मुख्यमंत्री चापाकल योजना में कितने हैंडपंप लगाये गये यह बताना होगा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत उनके कार्य क्षेत्र में कितने घरों में शौचालय का निर्माण हुआ इसकी भी जानकारी देना है. सरकार के सात निश्चयों में पेयजल व शौचालय निर्माण प्राथमिकता में है. विभाग पूरी वास्तविक जानकारी लेकर देखना चाह रही है कि हकीकत में कितना काम बचा है जिसे पूरा करना है.
अभियंताओं को आठ माह के काम का देना होगा ब्योरा
अभियंताओं को आठ माह के काम का देना होगा ब्योरासंवाददाता,पटनापीएचईडी विभाग में कार्यपालक अभियंताओं की लफ्फाबाजी नहीं चलेगी. कार्यपालक अभियंताओं को कराये गये काम का ब्योरा देना होगा. विभाग ने कार्यपालक अभियंताओं से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत चलनेवाली योजनाओं में हुए काम का ब्योरा मांगा है. अभियंताओं को आठ माह के काम का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement