14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 को फिर लगेगा कृषि मेला

23 को फिर लगेगा कृषि मेलापहले मेले में नहीं हुई थी बिक्री35 सौ किसानों को दिया गया परमिटविभाग ने रखा 3.5 करोड सब्सिडी देने का लक्ष्यगोपालगंज. रबी अभियान के अंतर्गत लगाये गये पहले कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले में मिली असफलता के बाद इसी माह कृषि विभाग पुन: दूसरा कृषि मेला लगाने की तैयारी में […]

23 को फिर लगेगा कृषि मेलापहले मेले में नहीं हुई थी बिक्री35 सौ किसानों को दिया गया परमिटविभाग ने रखा 3.5 करोड सब्सिडी देने का लक्ष्यगोपालगंज. रबी अभियान के अंतर्गत लगाये गये पहले कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले में मिली असफलता के बाद इसी माह कृषि विभाग पुन: दूसरा कृषि मेला लगाने की तैयारी में है. इस बार दो दिवसीय मेला मिंज स्टेडियम के बजाय जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में संपन्न होगा. मेला 23 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा. गौरतलब है कि कृषि मेले के अंतर्गत मार्च, 2016 तक कृषि यंत्रों की खरीद पर 4.81 करोड़ का अनुदान देने का लक्ष्य रखा गया है. पहले मेले में विभाग महज 20 लाख ही अनुदान दे पाया. किसानों के कम आने से मेले में वीरानगी रही तथा दुकानदार बिना यंत्र बेचे वापस लौट गये. 23 दिसंबर से लगने जा रहे मेले के लिए कृषि विभाग ने 35 सौ किसानों को यंत्र खरीदारी के लिए परमिट दिया है तथा उन्हें हिदायत दी है कि वे जल्द ही खरीदने वाले यंत्र का नाम बता दें. पहले मेले में असफल विभाग ने दूसरे मेले में 3.5 करोड़ सब्सिडी देने का लक्ष्य बनाया है. कृषि विभाग के कर्मी किसानों को बड़े यंत्र ट्रैक्टर, रोटावेटर, कम्बाइन, डिस्क हैरो, रिपर बाइंडर आदि खरीदने के लिए जागरूक कर रहे हैं. वैसे इस मेले में पूर्व की तरह 52 स्टाल लगेंगे जिसमें फूल, फल आदि पौधों के साथ अनुदान पर बीज एवं जिंक तथा बॉरान भी बिकेगा. क्या कहता है कृषि विभागइस बार लगनेवाले मेले में नये वित्तीय वर्ष के किसान भाग लेंगे. इसमें बिक्री ज्यादा होगी. मेले को सफल बनाने एवं किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. डॉ वेदनारायण सिंह, डीएओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें