गोपालगंज : बुधवार से शहनाइयों की गूंज सुनाई नहीं देगी. इसके बाद खरमास लग जायेगा और एक महीने तक बैंड-बाजे पर नाचते बराती नहीं दिखायी देंगे. 16 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के कारण विवाह रूक जायेंगे तथा सभी प्रकार के मांगलिक कार्य पर रोक लग जायेंगे. मांगलिक कार्य नहीं होने से पूरे एक महीने तक लोग राहत महसूस करेंगे.
हालांकि फिर 15 जनवरी मकर संक्रांति के दूसरे दिन से शुभ मुहूर्त शुरू हाे जायेंगे. अप्रैल तक 62 दिन विवाह की धूम रहेगी यानी इन दिनों विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे. डॉ विजय ओझा ने बताया कि काशी पंचांग के अनुसार शादी के लिए कुल 62 शुभ दिन हैं.