24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लुटेरों ने बोला धावा

दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लुटेरों ने बोला धावापहले भी पकड़े जा चुके हैं मऊ के अपराधी मऊ के अपराधियों की सक्रियता ने बढ़ाई पुलिस की बेचैनीपहले भी शिकार बन चुके है स्वर्ण व्यवसायीफोटो नं-17 पुलिस गिरफ्त में घायल लुटेरा.संवाददाता, भोरे भोरे में दिनदहाड़े स्वर्ण आभूषण की दुकान में लूटपाट करने पहुंचे अपराधियों की पहचान मऊ […]

दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लुटेरों ने बोला धावापहले भी पकड़े जा चुके हैं मऊ के अपराधी मऊ के अपराधियों की सक्रियता ने बढ़ाई पुलिस की बेचैनीपहले भी शिकार बन चुके है स्वर्ण व्यवसायीफोटो नं-17 पुलिस गिरफ्त में घायल लुटेरा.संवाददाता, भोरे भोरे में दिनदहाड़े स्वर्ण आभूषण की दुकान में लूटपाट करने पहुंचे अपराधियों की पहचान मऊ निवासी के रूप में की गयी है. मऊ के अपराधियों की सक्रियता ने पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है. इससे पहले भी मऊ के अपराधियों की सक्रियता जिले में देखी जा चुकी है. कटेया के बाद अब भोरे में मऊ के अपराधियों का पकड़ा जाना कहीं न कहीं इस बात का संकेत दे रहा है कि यूपी के अपराधी बिहार में आकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को भोरे के हुस्सेपुर बाजार में दिनदहाड़े अपराधियों की धमक ने इस बात को भी बल दिया है कि अब अपराधियों का मनोबल कहीं न कहीं बढ़ रहा है. वैसे घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों की कुंडली निकालने में पुलिस जुट गयी है. बता दें कि महावीरी मेले के दौरान कटेया में आपराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचे मऊ के ही अपराधी सन्नी कुमार को पुलिस पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. इधर, हुस्सेपुर के आर्या ज्वेलर्स की दुकान में हुई घटना के बाद पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन अपराधियों के साथ और कौन था, किसके बुलाने पर वे हुस्सेपुर गये थे. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि दुकानदार का बयान लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. फ्लैश बैक -पहले भी हो चुकी है लूटभोरे के स्वर्ण व्यवसायी पहले भी इस तरह की घटनाओं के शिकार हो चुके हैं. भोरे के लालाछापर, सिसई एवं भिंगारी बाजार में एक ही दिन तीन स्वर्ण आभूषण की दुकानों में लूटपाट की गयी थी. चार माह पूर्व भोरे के मिंटू वर्मा की दुकान से 100 ग्राम सोना चोरों ने दिन में ही चोरी कर ली थी. टाइम लाइन2.15 बजे – अपराधी बाइक से हुस्सेपुर पहुंचे. 2.17 बजे – आर्या ज्वेलर्स में पहुंचे.2.18 बजे – दुकानदार से गिलास की मांग की.2.20 बजे – काउंटर के अंदर प्रवेश करने की कोशिश.2.25 बजे – लोगों की भीड़ दुकान पर पहुंची.2.30 बजे – भीड़ दोनों अपराधियों पर किया हमला.2.40 बजे – पुलिस पहुंची अपराधियों को कब्जे में लेकर भोरे के लिए रवाना.3.00 बजे – रेफरल अस्पताल में अपराधियों को लेकर पहुंची पुलिस.4.00 बजे – अपराधियों का इलाज शुरू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें