21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा लागू करवाये पूरा पैकेज : रणवीर नंदन

भाजपा लागू करवाये पूरा पैकेज : रणवीर नंदनसंवाददाता, पटना जदयू के विधान पार्षद डा रणवीर नंदन ने भाजपा से मांग की है कि वह केंद्र सरकार पर दवाब डाल कर बिहार के नाम जारी पैकेज की राशि यहां भिजवाने की व्यवस्था करे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा सकारात्मक राजनीति करते हैं. इसी का […]

भाजपा लागू करवाये पूरा पैकेज : रणवीर नंदनसंवाददाता, पटना जदयू के विधान पार्षद डा रणवीर नंदन ने भाजपा से मांग की है कि वह केंद्र सरकार पर दवाब डाल कर बिहार के नाम जारी पैकेज की राशि यहां भिजवाने की व्यवस्था करे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा सकारात्मक राजनीति करते हैं. इसी का परिणाम है कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा और उसके सहयोगी दलों की ओर से तमाम अनर्गल आरोपों को भूलाकर मुख्यमंत्री ने विपक्ष से बिहार के विकास में सहयोग मांगा. मुख्यमंत्री की अपील के बाद गेंद अब भाजपा के पाले में है. देखना है कि भाजपा और केन्द्र में उसकी सरकार के मंत्री राज्य के विकास के लिए सहयोग करते हैं या नहीं. डा नंदन ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की. इसमें अधिकतर राशि पुरानी योजनाओं की है. फिर भी भाजपा की जिम्मेदारी बनती है कि केंद्र से पूरा पैकेज लागू करवाये. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि पैकेज की निगरानी के लिए विधानमंडल की समिति होनी चाहिये. जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के सदस्य रहें. भाजपा को मुख्यमंत्री की अपील का स्वागत करना चाहिये.अगर भाजपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं है तो वह राज्यहित में दो काम करें. पहला, केंद्र से पैकेज की पूरी राशि दिलवाये. दूसरा, पैकेज के मायम से होने वाले काम की निगरानी में सरकार का सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें