फ्लायर – मौसम ने ली करवट, आज भी होगी बूंदाबांदी ठंड बढ़ने के साथ ही आसमान में छाये रहेंगे बादलअचानक पछिया हवा से गिरा 1.8 डिग्री अधिकतम तापमानफोटो-8संवाददाता, गोपालगंजपश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर बिहार में भी बुधवार की दोपहर देखने को मिला. मौसम ने अचानक करवट ले ली है. आसमान में बादल छा गये. बूंदाबांदी भी हुई. शुक्रवार को भी बूंदाबांदी हो सकती है. हवा के साथ अचानक अधिकतम तापमान 28.1 से 1.8 डिग्री घट कर 26.3 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री से घट कर 16.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पछिया हवा 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी. मौसम वैज्ञानी एसएन पांडेय ने बताया कि हिमालय पर हिमपात होने तथा कश्मीर में बर्फबारी के बीच पश्चिमी विक्षोभ का असर यहां भी देखने को मिला. हालांकि यहां आकर काफी कमजोर हो गया है. फिर भी अलगे दो दिनों तक आसमान में बादल छाये रहने की संभावना बनी हुई है. बूंदाबांदी के साथ ठंड अभी और बढ़ेगी. रात का तापमान भी गिरने की संभावना है. बादल छटने के साथ ही कुहरा भी अपनी गिरफ्त में ले सकता है. स्कूल से कांपते घर पहुंचे बच्चेअचानक मौसम दोपहर में बदला. अधिकतर स्कूलों में छुट्टी हो चुकी थी. इस बीच बूंदाबांदी के साथ आयी हवा में स्कूली बच्चे कांपते हुए घर पहुंचे. अधिकतर स्कूलों में हाफ स्वेटर पहन कर ही छात्र गये थे. मौसम में बदलाव का असर शाम में दिखा. शाम पांच बजते ही रात नौ बजे जैसा नाजारा हो गया. शहर की सड़कों पर लाइट जला कर वाहनों को चलाना पड़ा. ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया.
फ्लायर – मौसम ने ली करवट, आज भी होगी बूंदाबांदी
फ्लायर – मौसम ने ली करवट, आज भी होगी बूंदाबांदी ठंड बढ़ने के साथ ही आसमान में छाये रहेंगे बादलअचानक पछिया हवा से गिरा 1.8 डिग्री अधिकतम तापमानफोटो-8संवाददाता, गोपालगंजपश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर बिहार में भी बुधवार की दोपहर देखने को मिला. मौसम ने अचानक करवट ले ली है. आसमान में बादल छा गये. बूंदाबांदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement