वैशाली में दूसरे दिन भी बैंक में लूटपाट -पेज 1 के लिए खबर—————————–फोटो-1-लूटे गये बैंक शाखा के पास जुटे लोगग्रामीण बैंक की पिरोई शाखा से लूटे 2.77 लाख ग्राहकों को भी लूटाभगवानपुर/गोरौल(वैशाली). अपराधियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया. चार नकाबपोश अपराधी गोरौल थाना क्षेत्र के पिरोई स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से दिन दहाड़े करीब पौने तीन लाख रुपये लूट ले गये. इसके पहले सोमवार को अपराधियों ने गंगा ब्रिज थाने के कोआरी चौक स्थित केनरा बैंक की शाखा से 15 लाख रुपये लूट लिये थे. मंगलवार को पिरोई में बैंक लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक मैनेजर सहित कई ग्राहकों के साथ भी मारपीट की और सभी को पिस्तौल की नोंक पर बंधक बनाये जाने के बाद कैश काउंटर और स्ट्रांग रूम से 2.77 लाख रुपये लेकर चलते बने. बताया गया है कि दो बाइकों पर सवार चारों अपराधी दोपहर बाद पिरोई बैंक शाखा में प्रवेश किया और लूटपाट शुरू कर दी. लूटेरे सबसे पहले हथियार के नोंक पर बैंक में मौजूद ग्राहकों को अपने कब्जे में लिया और सबों को एक जगह ले जाकर बैठा दिया. वहीं, दूसरे अपराधी कैश काउंटर पर बैठे मैनेजर सिरीश कुमार को पिस्तौल भिड़ा कर कैश से सारे रुपये ले लिये वहीं उसने जबरन स्ट्रांग रूम खुलवा कर मौजूद सारे रुपये लूट लिये. अपराधियों ने बैंक में उपस्थित ग्राहकों से भी लूटपाट की और सभी के पास से रुपये, मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी आदि छीन लिये. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सभी को पिस्तौल दिखा कर धमकाते हुए बाहर निकल गये और अपनी बाइकों से निकल गये. बताया गया है कि चारों अपराधी एक काले रंग की होंडा साइन और एक लाल रंग के पैशन प्रो बाइक से बैंक शाखा पहुंचे थे. घटना की सूचना डीआईजी पीके श्रीवास्तव और एसपी राकेश कुमार ने पहुंच कर छानबीन की और लूट के शिकार बैंक कर्मी और ग्राहकों से पूछताछ की.
BREAKING NEWS
वैशाली में दूसरे दिन भी बैंक में लूटपाट
वैशाली में दूसरे दिन भी बैंक में लूटपाट -पेज 1 के लिए खबर—————————–फोटो-1-लूटे गये बैंक शाखा के पास जुटे लोगग्रामीण बैंक की पिरोई शाखा से लूटे 2.77 लाख ग्राहकों को भी लूटाभगवानपुर/गोरौल(वैशाली). अपराधियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया. चार नकाबपोश अपराधी गोरौल थाना क्षेत्र के पिरोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement