14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलवा

वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलवा बच्चों की प्रस्तुति देख भावबिभोर हुए अभिभावक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजनकार्यक्रम में अव्वल बच्चों को किया गया पुरस्कृत सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा बाजार में स्थित स्कूल के वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने अपना जलवा बिखेरा. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक ने किया. बच्चों द्वारा विभिन्न […]

वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलवा बच्चों की प्रस्तुति देख भावबिभोर हुए अभिभावक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजनकार्यक्रम में अव्वल बच्चों को किया गया पुरस्कृत सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा बाजार में स्थित स्कूल के वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने अपना जलवा बिखेरा. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक ने किया. बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. विद्यालय प्रबंधक द्वारा अभिभावकों के लिए भी अभिभावक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावकों ने हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त किया. कुमारी मोनिका ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान एवं निशा ने वंदेमातरम एवं सरस्वती वंदना गा कर सबों मोहित कर लिया. क्विज में चार टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें निशा कुमारी की टीम ने साहिल दूबे की टीम को पराजित कर दिया. निशा टीम को विद्यालय परिवार ने कप देकर सम्मानित किया. इसमें डिम्पी, आदित्य, कामरान, विकास, साहिल, सोनाली शर्मा, अर्पित सिंह आदि ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सुशीला देवी, बीडीओ दृष्टि पाठक, सीओ अमित रंजन, श्रीकांत सिंह, शिव कुमार उपाध्याय, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, चंद्रमोहन पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें