-प्रशासन पहुंचा विद्यालय,अतिक्रमण की जांच शुरूसंवाददाता, कटेयाकटेया प्रखंड के मखतब परसौनी अतिक्रमण के कारण बंद हो गया है. गुरुवार को विद्यालय पहुंचे शिक्षक व छात्रों को रास्ते के अभाव में वापस लौटना पड़ा. इससे परेशान शिक्षक ने अंचल कार्यालय पहुंच इसकी सूचना अंचल पदाधिकारी एवं बीइओ को दी. सूचना पाते ही सीओ एके श्रीवास्तव अंचल गार्ड एवं सीआइ दिनेश चंद्र मिश्र के साथ अमीन को भेज कर अतिक्रमित भूमि की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. बता दंे कि मखतब विद्यालय, परसौनी के आसपास तमान सरकारी जमीन है, जिसका कुछ लोगों ने विभाग से मिल कर अतिक्रमित कर लिया है. वर्षों से अतिक्रमण के बावजूद विभाग द्वारा कभी इसकी सुधि नहीं ली गयी. छात्र एवं शिक्षक एक व्यक्ति के निजी जमीन होकर विद्यालय जाते थे. गुरुवार को जब अपनी जमीन से जाने वाली रास्ता को कस्तकार बंद कर दिया तो विद्यालय जाने का कोई मार्ग नहीं रहा. ऐसे में शिक्षक छात्रों को वापस जाना पड़ा. स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि जब सरकारी जमीन को कब्जा करने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल इतना बढ़ गया कि विद्यालय की रास्ता तक को अतिक्रमित कर लिये. वहां जांच करने पहुंचे सी आई दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि कब्जा कर रखा है. इसके विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय आरंभ करने का प्रबंध किया जा रहा है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कल्पान्ती देवी व शिक्षकों ने बच्चों के भविष्य के लिये शीघ्र रास्ता दिलाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
अतिक्रमण से विद्यालय बंद, शिक्षक – छात्र वापस
-प्रशासन पहुंचा विद्यालय,अतिक्रमण की जांच शुरूसंवाददाता, कटेयाकटेया प्रखंड के मखतब परसौनी अतिक्रमण के कारण बंद हो गया है. गुरुवार को विद्यालय पहुंचे शिक्षक व छात्रों को रास्ते के अभाव में वापस लौटना पड़ा. इससे परेशान शिक्षक ने अंचल कार्यालय पहुंच इसकी सूचना अंचल पदाधिकारी एवं बीइओ को दी. सूचना पाते ही सीओ एके श्रीवास्तव अंचल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement