गोपालगंज : थावे थाने के लोहरपट्टी गांव के पास सोमवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने ट्रैक्टरचालक को लूटपाट करने के बाद गोली मार दी. घायल चालक को थावे पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया,
Advertisement
हाजीपुर के ट्रैक्टरचालक को लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
गोपालगंज : थावे थाने के लोहरपट्टी गांव के पास सोमवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने ट्रैक्टरचालक को लूटपाट करने के बाद गोली मार दी. घायल चालक को थावे पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बतायी. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच […]
जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बतायी. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लुटेरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि घायल युवक वैशाली जिले के फतेहपुर निवासी मदन राय का पुत्र मिंटू कुमार था.
वह शौचालय टंकी की सफाई गाड़ी चलाता था. देर शाम लोहरपट्टी से थावे लौट रहा था.
इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी. मोबाइल और 10 हजार रुपये लूट लिये जाने के बाद विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी. गोली ट्रैक्टरचालक के पैर में लगी जिससे बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि अपराधी तीन की संख्या में थे और तीनों एक ही बाइक से पहुंचे थे.
वहीं सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुटी है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. वारदात के दौरान पुलिस की गश्ती इलाके में नहीं थी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले.
स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस की गश्ती इलाके में होती तो, अपराधी वारदात के बाद भाग नहीं पाते. लोगों ने इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग की है.हाजीपुर से इलाके में शौचालय टंकी की सफाई करने के लिए दर्जन भर मजदूर आये थे. थावे में रहकर सभी मजदूर इलाके में टंकी की सफाई करते थे. अपराधियों को पहले से पता था कि ये सभी मजदूर हाजीपुर के रहनेवाले हैं और इनके पास 10 से 20 हजार रुपये तक नकदी रहती है.
हत्या कर लूटा गया ट्रैक्टर का मिला सुराग
कुचायकोट. इसुआपुर के चर्चित ट्रैक्टरचालक धनंजय मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस साक्ष्यों को बरामद कर एक-एक बिंदु पर जांच करने में जुट गयी है. वारदात के एक सप्ताह बाद पुलिस को पता चला कि रविवार की दोपहर में ट्रैक्टर कोन्हवा की तरफ गया था.
बंजारी से कोन्हवा तक जगह-जगह लगे सीसीटीवी में ट्रैक्टर व चालक की तस्वीर मिली हैं. इस वारदात में करीबी का हाथ हो सकता है. अब मृतक का करीबी कौन है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. उधर, ट्रैक्टर मालिक अग्रवाल ट्रेडर्स की ओर से गायब ट्रैक्टर नहीं मिलने की बात कही गयी है.
वारदात के बाद पुलिस ने मृतक का कॉल डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है. हत्या से पहले धनंजय मिश्रा किन-किन लोगों से मिला था और किसका कॉल उसके मोबाइल पर आया था इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. अब तक की जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
क्या है पूरा मामला
कुचायकोट थाने के इसुआपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय धनंजय मिश्रा अग्रवाल ट्रेडर्स में ट्रैक्टर ड्राइवर था. 15 दिसंबर को घर से दुकान पर आने के बाद वापस नहीं लौटा. 16 दिसंबर की दोपहर में इसुआपुर के पास चंवर में उसकी लाश मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement