गोपालगंज : गोपालपुर थाने के निर्जलहां गांव में रविवार की रात पिता का श्राद्धकर्म पूरा होते ही बेटों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर चाकूबाजी हो गयी, जिसमें मनोज पांडेय और उनकी मां गोदांती देवी जख्मी हो गयी. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार को पुलिस ने इस मामले में घायल मनोज पांडेय का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पीड़ित ने स्कूटी क्षतिग्रस्त करने और संपत्ति लूटपाट करने का भी आरोप छोटे भाई के ससुराल वालों पर लगाया है.
Advertisement
श्राद्धकर्म पूरा होते ही संपत्ति बंटवारे के लिए चाकूबाजी
गोपालगंज : गोपालपुर थाने के निर्जलहां गांव में रविवार की रात पिता का श्राद्धकर्म पूरा होते ही बेटों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर चाकूबाजी हो गयी, जिसमें मनोज पांडेय और उनकी मां गोदांती देवी जख्मी हो गयी. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार को पुलिस ने इस मामले में घायल मनोज […]
क्या है पूरा मामला : निर्जलहां गांव में स्व. मदन पांडेय का निधन होने के बाद आठ दिसंबर को स्व. पांडेय का श्राद्धकर्म था. इनके चार बेटे हैं. श्राद्धकर्म पूरा होते ही सभी बेटों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी बीच मनोज पांडेय के छोटे भाई जयप्रकाश प्रकाश पांडेय की पत्नी ने मायके वालों को फोन कर बुला लिया. इसके बाद मनोज पांडेय को चाकू मारकर घायल कर दिया गया.
बेटों को बचाने में जख्मी हुई मां
सदर अस्पताल में भर्ती मनोज पांडेय ने पुलिस को बताया कि चाकूबाजी के बाद अफरातफरी मच गयी. बेटों को घायल होते देख बचाने के लिए मां पहुंची, जिसमें बीच-बचाव करने के दौरान घायल हो गयी, वहीं सदर अस्पताल के पुलिस अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. घायल का बयान दर्ज करने के बाद गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए फर्द बयान को भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement