गोपालगंज . बिजली कंपनी की टीम ने सोमवार को शहर के कई मुहल्लों में अभियान चलाया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने बिजली के बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया. यह अभियान बंजारी मोड़, मौनिया चौक, सिनेमा रोड, लक्ष्मी होटल के समीप सहित कई वार्डों में चलाया गया. इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने एक-एक बिजली कनेक्शन की जांच भी की.
Advertisement
150 बकायेदारों का कटा बिजली कनेक्शन
गोपालगंज . बिजली कंपनी की टीम ने सोमवार को शहर के कई मुहल्लों में अभियान चलाया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने बिजली के बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया. यह अभियान बंजारी मोड़, मौनिया चौक, सिनेमा रोड, लक्ष्मी होटल के समीप सहित कई वार्डों में चलाया गया. इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने एक-एक […]
जांच के दौरान बंजारी मोड़ से एक व लक्ष्मी होटल के समीप से एक बिजली चोर को पकड़ा गया. इनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सहायक अभियंता शहरी अभिषेक प्रेम ने बताया कि शहर में निर्धारित समय पर बिजली बिल का वितरण करने के बावजूद उपभोक्ता बिल की राशि जमा नहीं कर रहे हैं.
कंपनी को प्रति महीने लाखों रुपये राजस्व की हानि हो रही है. राजस्व वसूली लक्ष्य पूरा करने व उपभोक्ताओं तक बेहतर बिजली की आपूर्ति करने के लिए कनेक्शन की जांच शुरू कर दी गयी है. जांच के दौरान उपभोक्ताओं से बिल भी मांगा जा रहा है. जिन उपभोक्ताओं के द्वारा राशि जमा की गयी है, उनका कनेक्शन काटा जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement